पंजाब किसान प्रदर्शन: रेलवे ने 3,090 मालगाड़ियां रद्द की, हुआ 1,670 करोड़ रुपए का नुकसान

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Nov, 2020 01:29 PM

railways canceled 3 090 freight trains loss of rs 1 670 crore

पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से भारतीय रेल को सिर्फ मालभाड़े से होने वाली आय में 1,670 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों के विरोध को 50 दिन हो चुके हैं और इसके चलते 1,986 यात्री रेलगाड़ियां और 3,090 मालगाड़ियां रद्द हुई हैं। सूत्रों...

बिजनेस डेस्कः पंजाब में किसानों के विरोध प्रदर्शन की वजह से भारतीय रेल को सिर्फ मालभाड़े से होने वाली आय में 1,670 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। किसानों के विरोध को 50 दिन हो चुके हैं और इसके चलते 1,986 यात्री रेलगाड़ियां और 3,090 मालगाड़ियां रद्द हुई हैं। सूत्रों ने सोमवार को कहा कि राज्य में रेलगाड़ियों का परिचालन अभी भी निलंबित है। 

रेलवे ने प्रदर्शनकारियों के सिर्फ मालगाड़ियां शुरू करने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया। इससे भारतीय रेल को रोजाना 36 करोड़ मालभाड़े के नुकसान का अनुमान है। एक अक्टूबर और 15 नवंबर के बीच रेलवे को मालगाड़ियां रद्द होने के चलते मालभाड़े का नुकसान हुआ हैं। इसमें से कई गाड़ियों में जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को भेजी जाने वाली अनिवार्य सामग्रियां हैं और यह पंजाब के बाहर खड़ी हैं। सूत्रों ने कहा कि पंजाब के पांच बिजली घरों को 520 रैक कोयले की आपूर्ति नहीं की जा सकी जिसके चलते भारतीय रेल को 550 करोड़ रुपए का नुकसान हआ। 

अन्य माल में इस्पात के 110 रैक (अनुमानित 120 करोड़ रुपए का नुकसान), सीमेंट के 170 रैक (अनुमानित 100 करोड़ रुपए का नुकसान), क्लिंकर के 90 रैक (अनुमानित 35 करोड़ रुपए का नुकसान), खाद्यान्नों के 1,150 रैक (अनुमानित 550 करोड़ रुपये का नुकसान), उवर्रक के 270 रैक (अनुमानित 140 करोड़ रुपए का नुकसान) और पेट्रोलियम इत्यादि के (अनुमानित 40 करोड़ रुपए का नुकसान) से लदी मालगाड़ियां फंसी हुई हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!