सहकारी बैंकों को RBI की सलाह, बाजार जोखिम से निपटने के लिए बनाएं कोष

Edited By Supreet Kaur,Updated: 23 Jul, 2018 11:09 AM

rbi advice to cooperative banks money to tackle market risk

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सहकारी बैंकों को बाजार में उतार-चढ़ाव से निवेश पर नुकसान की स्थिति में अपनी ऋण शोधन क्षमता को बचाए रखने के लिए निवेश अस्थिरता कोष (आईएफआर) बनाने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा, बाजार .......

बिजनेस डेस्कः भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने सहकारी बैंकों को बाजार में उतार-चढ़ाव से निवेश पर नुकसान की स्थिति में अपनी ऋण शोधन क्षमता को बचाए रखने के लिए निवेश अस्थिरता कोष (आईएफआर) बनाने का निर्देश दिया है। आरबीआई ने अधिसूचना में कहा, बाजार जोखिमों से बचने के लिए पर्याप्त कोष बनाने के लिए अब से सभी सहकारी बैंक अब से अपने निवेश की बिक्री के समय होने वाले लाभ से एक आईएफआर कोष का निर्माण करेंगे। सभी शहरी सहकारी बैंकों को अपनी देनदारियों के बावजूद आईएफआर बनाए रखने की जरूरत होगी।

अधिसूचना के मुताबिक सभी राज्य सहकारी बैंकों और जिला सहकारी बैंकों को भी इसी तर्ज पर निवेश अस्थिरता कोष बनाने की जरूरत होगी। आरबीआई ने कहा है कि उसने सरकारी बांडों का ईल्ड तेजी से बढ़ने (जो बांड की कीमत में तेज गिरावट का नतीजा है) के असर को देखते हुए यह निर्णय लिया है कि शहरी सहकारी बैंकों (जिनके लिए आईएफआर कोष बनाना अनिवार्य नहीं है) को एएफएस (बिक्री के लिए उपलब्ध) और एचएफटी (कारोबार के लिए उपलब्ध) श्रेणियों के बांड में निवेश में बाजार मूल्य की गणना के हिसाब (एमटीएम) के हिसाब से हुई हानि को जून 2018 तक फैली तीन तिमाहियों में दर्शा कर उसी के अनुसार हानि संबंधी आवश्यक प्रावधान का विकल्‍प दिया गया है। बैंक सहकारी बैंकों के प्रदर्शन पर बरीकी से नजर रख रहा है। इस महीने की शुरुआत में आरबीआई ने अपर्याप्त पूंजी के साथ-साथ आय को लेकर अलवर शहरी सहकारी बैंक का लाइसेंस रद्द कर दिया था।            

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!