RBI के डिप्टी गवर्नर बोले- रुपए में तेज उतार-चढ़ाव नहीं होने देगा केंद्रीय बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jun, 2022 04:23 PM

rbi deputy governor said the central bank will not allow sharp

रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने शुक्रवार को कहा है कि केन्द्रीय बैंक रुपए में जारी उतार-चढ़ाव को अधिक समय तक जारी नहीं रहने रहने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के समय में अन्य मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपए में सबसे कम गिरावट...

बिजनेस डेस्कः रिजर्व बैंक के डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा ने शुक्रवार को कहा है कि केन्द्रीय बैंक रुपए में जारी उतार-चढ़ाव को अधिक समय तक जारी नहीं रहने रहने देगा। उन्होंने यह भी कहा कि हाल के समय में अन्य मुद्राओं की तुलना में भारतीय रुपए में सबसे कम गिरावट देखने को मिली है। ‘वैश्विक स्तर पर संकट का प्रभाव और भारतीय अर्थव्यवस्था' विषय पर आयोजित संवाद सत्र में पात्रा ने कहा कि भारत के पास करीब 600 अरब डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है जो काफी अधिक है और यही वजह है कि रुपए की विनिमय दर में बहुत अधिक गिरावट नहीं आई।

उद्योग मंडल पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री के कार्यक्रम में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर ने कहा, ‘‘हम इसकी (रुपए की) स्थिरता के लिए प्रयास करेंगे और यह प्रक्रिया लगातार चल रही है। हम अव्यवस्थित तरीके से उतार-चढ़ाव नहीं होने देंगे, निश्चित ही बहुत तेजी से उतार-चढ़ाव नहीं होने देंगे।''

पात्रा ने कहा कि यदि रुपए की विनिमय दर में कमी को देखेंगे तो पाएंगे कि यह उन मुद्राओं में शामिल है जिनमें दुनिया में मूल्य ह्रास सबसे कम हुआ है। इसका कारण इसके पीछे 600 अरब डॉलर के विदेशी मुद्रा भंडार की ताकत है। बृहस्पतिवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया अपने रिकॉर्ड निचले स्तर 78.32 पर बंद हुआ था। हालांकि शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में यह डॉलर के मुकाबले 12 पैसे चढ़कर 78.20 पर खुला। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!