रिजर्व बैंक दरों में कर सकता है और वृद्धि: HDFC बैंक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Jun, 2018 06:35 PM

rbi may go for more rate hikes hdfc bank

रिजर्व बैंक आने वाले समय में नीतिगत दर में और वृद्धि कर सकता है। आने वाले दिनों में कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और वैश्विक बाजार में उपभोक्ता जिंसों के दाम बढऩे जैसे कारकों का इस पर असर होगा। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने आज...

मुंबईः रिजर्व बैंक आने वाले समय में नीतिगत दर में और वृद्धि कर सकता है। आने वाले दिनों में कृषि उत्पादों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने और वैश्विक बाजार में उपभोक्ता जिंसों के दाम बढऩे जैसे कारकों का इस पर असर होगा। निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक ने आज यह कहा।  

रिजर्व बैंक ने आज हुई मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया। पिछले करीब साढे 4 साल में रेपो दर में यह पहली वृद्धि हुई है। एचडीएफसी बैंक ने ट्विटर पर जारी पोस्ट में कहा है, ‘‘ब्याज दरों में वृद्धि का दौर जो आज शुरू हुआ है वह अकेली वृद्धि नहीं होगी बल्कि आने वाले समय में और भी इस तरह की वृद्धि हो सकती है। फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को लागत का डेढ गुणा किये जाने, वैश्विक बाजार में विभिन्न उपभोक्ता जिंसों के दाम बढऩे का मुद्रास्फीति पर असर होगा। फलस्वरूप मौद्रिक नीति में आगे और कदम उठाये जा सकते हैं।’’ 

बैंक ने मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की 6 सदस्यीय समिति द्वारा एकमत से नीतिगत दर में वृद्धि के लिए हामी भरने के कदम को 'समझदारी और सावधानी भरा' कदम बताया। बैंक ने हालांकि कहा है कि तरलता कवरेज अनुपात में बदलाव की वजह से अर्थव्यवस्था में नकदी की उपलब्धता बढऩे से रेपो दर में हुई वृद्धि का असर जाता रहेगा। रिजर्व बैंक ने 4 साल से अधिक समय बाद आज रेपो दर को 0.25 प्रतिशत बढ़ाकर 6.25 प्रतिशत कर दिया।       

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!