'RBI को बैंकों को देने होंगे और 1.6 लाख करोड़ रुपए'

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Nov, 2018 06:34 PM

rbi may infuse another rs 1 6l cr via omos in mar qtr bofaml

बैंकों में नकदी समस्या से निपटने के लिए रिजर्व बैंक को आगामी चौथी तिमाही में खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए 1,60,000 करोड़ रुपए और बैंक प्रणाली में डालने पड़ सकते हैं।

मुंबईः बैंकों में नकदी समस्या से निपटने के लिए रिजर्व बैंक को आगामी चौथी तिमाही में खुले बाजार परिचालन (ओएमओ) के जरिए 1,60,000 करोड़ रुपए और बैंक प्रणाली में डालने पड़ सकते हैं। बैंक आफ अमेरिका मेरिल लिंच (बोफाएमएल) ने बुधवार को एक रिपोर्ट में यह कहा।

वैश्विक निवेश कंपनी ने यह भी कहा कि मंगलवार को ओएमओ के जरिए 40,000 करोड़ रुपए की पूंजी डालने का निर्णय मौजूदा नकदी समस्या का हल करने के लिए संभवत: पर्याप्त नहीं होगा। नकदी की कमी लगभग 1,00,000 करोड़ रुपए की है। रिपोर्ट के मुताबिक, ‘‘हमारा नकदी मॉडल अनुमान बताता है कि आरबीआई को मार्च तिमाही में 1,60,000 करोड़ रुपए या 22 अरब डॉलर के ओएमओ की जरूरत होगी। यह हमारे उस अनुमान की पुष्टि करता है जिसमें कहा गया था कि सरकारी प्रतिभूतियों के बाजार में मांग मार्च तक अधिक होगी।’’

मुद्रा बाजार में पहले से ही 1,00,000 करोड़ रुपए का घाटा है और अग्रिम कर भुगतान के बाद यह दिसंबर में 1,40,000 करोड़ रुपए हो सकता है। बोफोएमएल के अनुसार अगर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों का पूंजी प्रवाह कमजोर रहता है तो आरबीआई द्वारा नकद आरक्षित अनुपात (सीआरआर) में एक प्रतिशत की कटौती से इनकार नहीं किया जा सकता। 

रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सीआरआर में कटौती यदि होती है तो बैंक प्रणाली में करीब 1,20,000 करोड़ रुपए आएगा, इससे आरबीआई के लिए ओएमओ के जरिए 40,000 करोड़ रुपए डालने की ही आवश्यकता होगी।’’ सीआरआर के तहत वाणिज्यिक बैंकों को न्यूनतम राशि आरबीआई के पास आरक्षित जमा के तौर पर रखनी होती है, फिलहाल यह 4 प्रतिशत है।

बोफाएमएल ने कहा कि तात्कालिक सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए नियम) को अगर हल्का किया जाता है, इससे लघु एवं मझोले उद्यमों के लिये कर्ज प्रवाह बढ़ेगा। हालांकि यह तभी होगा जब पर्याप्त नकदी हो। सार्वजनिक क्षेत्र के 21 बैंकों में 11 बैंक आरबीआई के पीसीए मसौदे के दायरे में है। इससे उनकी कर्ज देने की क्षमता और विस्तार गतिविधियां सीमित होती हैं। 
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!