Rcom के 260 करोड़ रुपए को लेकर छिड़ा विवाद

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Mar, 2019 12:33 PM

rcom disputes over rs 260 crores

कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के 260 करोड़ रुपए को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, आरकॉम के कर्जदाताओं ने कंपनी को मिले 260 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड पर अपना दावा ठोका है।

नई दिल्लीः कर्ज में डूबी रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) के 260 करोड़ रुपए को लेकर विवाद छिड़ गया है। दरअसल, आरकॉम के कर्जदाताओं ने कंपनी को मिले 260 करोड़ रुपए के आयकर रिफंड पर अपना दावा ठोका है। कर्जदाताओं ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के सामने कहा है कि इस रकम पर पहला हक उनका है। बता दें कि न्यायमूर्ति एस जे मुखोपाध्याय की अध्यक्षता वाली दो सदस्यीय पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है।

PunjabKesari

क्‍या है कर्जदाताओं का तर्क
भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के साथ संयुक्त कर्ज देने वाली फोरम (जेएलएफ) के अन्य सदस्यों ने कहा कि आरबीआई दिशानिर्देशों के तहत ट्रस्ट खाते और उसकी देखरेख का अधिकार उनके पास है। इस खाते में कंपनी को मिला रिफंड जमा है। वहीं एसबीआई की ओर से पेश वकील नीरज किशन कौल ने जेएलएफ के समर्थन में कहा कि आरकॉम की संपत्ति की बिक्री से 37,000 करोड़ रुपए की वसूली नहीं होने के लिए जेएलएफ को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।  उन्होंने कहा कि जियो के आरकॉम का पिछला कर्ज चुकाने से इनकार करने की वजह से मामले का समाधान नहीं हो सका।

PunjabKesari

अंबानी झेल रहे अवमानना
बीते महीने रिलायंस ग्रुप के प्रमुख अनिल अंबानी पर सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना का दोषी करार दिया। दरअसल, आरकॉम ने कोर्ट के आदेश के बाद भी स्‍वीडिश टेलिकॉम कंपनी एरिक्‍सन की 500 करोड़ रुपए की बकाया राशि का समय पर भुगतान नहीं किया था। 

PunjabKesari

बता दें कि टेलिकॉम ऑपरेटर कंपनी एरिक्सन ने 2014 में अनिल अंबानी की कंपनी आरकॉम का टेलिकॉम नेटवर्क संभालने के लिए 7 साल की डील की थी। आरकॉम पर एरिक्‍सन की 500 करोड़ की बकाया राशि है। मामले में कोर्ट ने अंबानी के अलावा ग्रुप के दो अधिकारियों को भी अवमानना का दोषी पाया है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!