कॉरपोरेट कर कम करने से तेज होगी वृद्धि, बढ़ेगा निवेशः ठाकुर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 27 Sep, 2019 11:49 AM

reducing corporate tax will increase growth investment will increase

वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कॉरपोरेट कर कम करने से आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि नकली सामान, तस्करी आदि के खिलाफ लड़ाई की जरूरत है क्योंकि यह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है तथा रोजगार.......

नई दिल्लीः वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि कॉरपोरेट कर कम करने से आर्थिक वृद्धि और निवेश में तेजी आएगी। उन्होंने कहा कि नकली सामान, तस्करी आदि के खिलाफ लड़ाई की जरूरत है क्योंकि यह अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाता है तथा रोजगार के मौके कम करता है। उन्होंने इस अवसर पर एक रिपोर्ट भी जारी की।

रिपोर्ट के अनुसार यदि पांच मुख्य क्षेत्रों कपड़ा, तंबाकू, परिधान, पूंजीगत वस्तुएं तथा उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स में तस्करी रोक दी जाए तो रोजगार के 16.36 लाख अवसर सृजित किए जा सकते हैं। इन पांच क्षेत्रों में तस्करी से अर्थव्यवस्था को 1,17,253 करोड़ रुपए का नुकसान होता है। ठाकुर ने कॉरपोरेट कर में कटौती के बारे में कहा कि नए निवेश से रोजगार के अपार अवसर सृजित होंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘भारत अब विश्व में सबसे प्रतिस्पर्धी दर की पेशकश करता है और विनिर्माण में नया निवेश आकर्षित करेगा जो देश को पांच हजार अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बना देगा।'' सरकार ने पिछले सप्ताह शुक्रवार को 28 साल में सबसे बड़ी कटौती की घोषणा करते हुए कारपोरेट कर की दर को करीब 10 प्रतिशत कम कर दिया ताकि अर्थव्यवस्था को छह साल के निचले स्तर से ऊपर लाया जा सके और रोजगार की स्थिति में सुधार लाया जा सके। हाल में बेरोजगारी की दर 45 साल में सबसे ऊंची पहुंच गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!