पीएम किसान GOI मोबाइल ऐप में करें रजिस्टर, मिलेंगे 6000 रुपए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 10 Sep, 2021 12:23 PM

register in pm kisan goi mobile app you will get rs 6000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपये की आर्थिक सहायता देती है। ये सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी कर चुके हैं। 9

बिजनेस डेस्कः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सरकार किसानों को सालाना 6000 रुपए की आर्थिक सहायता देती है। ये सहायता तीन किस्तों में दी जाती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 9वीं किस्त जारी कर चुके हैं। 9 अगस्त 2021 को 9.75 करोड़ से अधिक लाभार्थी किसान परिवारों के खातों में 19,500 करोड़ रुपए से अधिक की रकम डाली जा चुकी है। आपको बता दें कि इस स्कीम के तहत कोरोना महामारी के दौरान छोटे किसानों को 1 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा की मदद मिल चुकी है। इस स्कीम की शुरुआत फरवरी 2019 में हुई थी।

PM KISAN जीओआई मोबाइल ऐप से करें रजिस्ट्रेशन
पीएम किसान के ऑनलाइन पोर्टल www.pmkisan.gov.in या मोबाइल ऐप के जरिए चेक कर सकते हैं। इसके दायरे को बढ़ाने के लिए एनआईसी (National Informatics Centre) ने मोबाइल ऐप डेवलप और डिजाइन किया है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए आप निकटतम डाकघर सीएससी काउंटर से पंजीकरण कर सकते हैं।

किसान पीएम किसान योजना नए पंजीकरण के आधिकारिक वेब पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं और गूगल प्ले स्टोर से PMKisan GOI Mobile App डाउनलोड कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान है और इस ऐप में भाषा का अनुवाद आपकी स्थानीय भाषा में भी किया जा सकता है।

रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

  • फोन में गूगल प्ले स्टोर से PMKISAN GoI Mobile App डाउनलोड करें
  • इसके बाद NEW FARMER REGISTRATION पर क्लिक करें
  • अपना आधार कार्ड नंबर और कैप्चा कोड सही ढंग से दर्ज करें और इसके बाद Continue बटन पर क्लिक करें
  • अब रजिस्ट्रेशन फॉर्म में नाम, पता, बैंक अकाउंट डिटेल, IFSC कोड दर्ज करें
  • इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें, इसके साथ ही पीएम किसान मोबाइल ऐप पर आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा
  • किसी तरह की पूछताछ के लिए किसान, पीएम किसान के हेल्पलाइन नंबर 155261 / 011-24300606 का इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!