दिल्ली के बिजली क्षेत्र की नियामकीय संपत्ति में 5 साल में आई 3029 करोड़ रुपए की गिरावट

Edited By Supreet Kaur,Updated: 09 Sep, 2019 05:17 PM

regulatory assets of delhi power sector declined by rs 3029 crore in 5 years

दिल्ली में बिजली क्षेत्र की नियामकीय संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान 3,029 करोड़ रुपए की कमी आई है। इससे राज्य सरकार को बिजली की दरें नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

नई दिल्लीः दिल्ली में बिजली क्षेत्र की नियामकीय संपत्ति में पिछले पांच साल के दौरान 3,029 करोड़ रुपए की कमी आई है। इससे राज्य सरकार को बिजली की दरें नियंत्रित रखने में मदद मिलेगी। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

देल्ही डॉयलॉग एंड डेवलपमेंट कमिशन के वाइस चेयरमैन जैस्मिन शाह ने कहा कि पिछले पांच साल में दिल्ली में बिजली की दरें लगातार कम हुई हैं और अभी देश में सबसे कम है। इसके साथ ही बिजली वितरण कंपनियों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हुई है। दिल्ली सरकार के बिजली मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि 2008-09 से 2014-15 के दौरान तीनों वितरण कंपनियों की सम्मिलित नियामकीय संपत्ति 937 करोड़ रुपए से बढ़कर 11,406 करोड़ रुपए पर पहुंच गयी। इसके बाद इसमें कमी आनी शुरू हुई और यह 3,029 करोड़ रुपए कम होकर 2018-19 में 8,377 करोड़ रुपए पर आ गई।

उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने 200 यूनिट तक की मासिक खपत को पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया है। इसके अलावा 201 से 400 यूनिट की मासिक खपत पर 50 प्रतिशत सब्सिडी दी जाती है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!