बिजली कारोबार में से 49 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचेगी रिलायंस इंफ्रा

Edited By ,Updated: 17 Nov, 2015 12:03 PM

reliance 49 percent stake in the power business

रिलायंस इंफ्रा अपने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में समेकित बिजली व्यवसाय में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के सार्वजनिक क्षेत्र के पेंशन निवेश बोर्ड (पीएसपी इंवेस्टमेन्ट्स) को 4,000 करोड़ रुपए में बेचेगी....

नई दिल्ली: रिलायंस इंफ्रा अपने मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में समेकित बिजली व्यवसाय में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के सार्वजनिक क्षेत्र के पेंशन निवेश बोर्ड (पीएसपी इंवेस्टमेन्ट्स) को 4,000 करोड़ रुपए में बेचेगी। मामले से जुड़े सूत्रों ने बताया कि अनिल अंबानी की अगुवाई वाले रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस इंफ्रा, मुंबई और इसके आसपास अपने एकीकृत बिजली कारोबार में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के पेंशन कोष पीएसपी इनवेस्टमेंट्स 3,500 करोड़ रुपए से 4,000 करोड़ रुपए में बेचेगी।

कंपनी ने बताया है कि उसने अपने एकीकृत बिजली उत्पादन, संप्रेषण और वितरण कारोबार की 49 प्रतिशत हिस्सेदारी कनाडा के उक्त पेंशन कोष को बेचने के लिए एक अनुबंध-पत्र पर हस्ताक्षर किया है जो ‘अबाध्यकारी’ है।  इसके अनुसार इस कारोबार में आरइंफ्रा 51 प्रतिशत हिस्से के साथ अपना नियंत्रण बनाए रखेगी।

सूत्रों ने कहा कि रिलायंस इंफ्रा पर कुल करीब 16,000 करोड़ रुपए ऋण है और इस सौदे के बाद यह काफी घट जाएगा। आरइंफ्रा कई विशेष प्रयोजन कंपनियों (एसपीवी) के माध्यम से बिजली के कारोबार में है। यह बिजली के अलावा सड़क, मेट्रो रेल, सीमेंट और रक्षा उत्पादन के क्षेत्र में भी काम करती है।  कनाडा के इस पेंशन कोष के प्रबंधन अधीन 112 अरब कनाडाई डालर की सपत्तियां हैं।

 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!