रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने आईपीओ की योजना छोड़ी, दस्तावेज वापस लिए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 30 Oct, 2019 03:39 PM

reliance general insurance dropped plans for ipo return documents

अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जनरल इंश्योरेंस ने बाजार में शेयरों की आरंभिक बिक्री की पेशकश के जरिए प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया है।

नई दिल्लीः अनिल अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जनरल इंश्योरेंस ने बाजार में शेयरों की आरंभिक बिक्री की पेशकश के जरिए प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) का प्रस्ताव वापस लेने का फैसला किया है। 

कंपनी ने इस आईपीओ के तहत 200 करोड़ रुपए के नए शेयर जारी करने और रिलायंस कैपिटल के 7,94,89,821 शेयरों की बिक्री का प्रस्ताव किया गया था। इस निर्गम के प्रधान प्रबंधक मोतीलाल ओसवाल इन्वेंसटमेंट एडवाइजर्स की ओर से शेयर बाजार नियामक सेबी को प्रस्तावित आईपीओ के लिए आठ फरवरी को दस्तावेजों का मसौदा दिया गया था। 

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) के मुताबिक निर्गम के प्रधान प्रबंधक ने इस आईपीओ के प्रस्तावों का मसौदा वापस ले लिया है। योजना में इस बदलाव का कारण नहीं बताया गया है। रिलायंस जनरल इंश्योरेंस ने सेबी के पास आईपीओ के दस्तावेज अक्टूबर 2017 में जमा कराए थे, जिस पर उसे नवंबर 2017 में नियामक की मंजूरी मिल गई थी। हालांकि, शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव और आईपीओ को लेकर निवेशकों की कम उत्सुकता को देखते हुए कंपनी को आईपीओ पेश करने की योजना से पीछे हटना पड़ा था। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!