रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बनाया नया रिकॉर्ड, जुलाई-सितंबर में 11262 करोड़ रुपए का मुनाफा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 19 Oct, 2019 09:37 AM

reliance industries sets new record profits of rs 11262 crore in july september

पेट्रो रसायन, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.30 प्रतिशत बढ़कर 11262 करोड़ रुपए अर्थात 1.6 अरब डॉलर पर प....

बिजनेस डेस्कः पेट्रो रसायन, दूरसंचार और रिटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाली देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 18.30 प्रतिशत बढ़कर 11262 करोड़ रुपए अर्थात 1.6 अरब डॉलर पर पहुंच गया। वहीं बीते वित्त वर्ष 2018-19 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज का समेकित निवल मुनाफा 9,516 करोड़ रुपए था।
PunjabKesari
यह जानकारी कंपनी की ओर से रेग्यूलेटरी फाइलिंग में दी गई। आरआईएल की कुल आय आलोच्य तिमाही में 1,55,763 करोड़ रुपए रही, जोकि एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी की कुल आय 1,47,268 करोड़ रुपए से 5.76 फीसदी अधिक है। कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि रिलायंस जियो का प्री-टैक्स प्रॉफिट जुलाई-सितंबर में 21 फीसदी बढ़कर 3,222 करोड़ रुपए हो गया है।
PunjabKesari
मुनाफे में 18 फीसदी की बढ़ौतरी
कंपनी ने कहा कि उसका नकद मुनाफा 18 फीसदी बढ़कर 18,305 करोड़ रुपए हो गया। वित्त नतीजों के संबंध में रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी को इस तिमाही में रिकॉर्ड निवल मुनाफा हुआ। बेहतरीन नतीजे तेल से लेकर रसायन के हमारी समेकित मूल्य श्रृंखला के लाभ और हमारे उपभोक्ता कारोबार में तीव्र वृद्धि का दर्शाते हैं। उन्होंने कहा कि ईंधन में अनुकूल मार्जिन मिलने पेट्रोरसायन के वैल्यू में वृद्धि होने से आलोच्य तिमाही में कंपनी के तेल से लेकर रसायन तक के कारोबार में मुनाफा हुआ।
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!