जून तिमाही के बेहतर नतीजों के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3% से अधिक टूटा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 25 Jul, 2022 05:59 PM

reliance industries shares fall over 3 despite better june quarter results

रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को विशेष प्रभावित नहीं कर सके और सोमवार को कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। शुरुआती कारोबार में कमजोर रूख के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान से 2,420.15

 

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज के जून तिमाही के नतीजे निवेशकों को विशेष प्रभावित नहीं कर सके और सोमवार को कंपनी का शेयर तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया। शुरुआती कारोबार में कमजोर रूख के बाद बीएसई पर कंपनी का शेयर 3.31 प्रतिशत के नुकसान से 2,420.15 रुपए पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान एक समय यह 3.95 फीसदी तक गिरकर 2,403.95 रुपए पर आ गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 3.42 प्रतिशत टूटकर 2,417.40 पर बंद हुआ। 

बीएसई पर कंपनी का बाजार मूल्यांकन 55,981.5 करोड़ रुपए घटकर 16,37,264.23 करोड़ रुपए रह गया। रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसे बड़े शेयर में गिरावट का असर घरेलू शेयर बाजार पर भी देखने को मिला और बीएसई तथा एनएसई गिरावट के साथ बंद हुए। शुक्रवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज का जून तिमाही का परिणाम घोषित हुआ था। कंपनी का तिमाही मुनाफा 46 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का अप्रैल-जून तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 17,955 करोड़ रुपए या 26.54 रुपए प्रति शेयर रहा। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में यह 12,273 करोड़ रुपए या 18.96 प्रति शेयर था। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!