अप्रैल में रिलायंस जियो के ग्राहक बढ़े अन्य निजी कंपनियों के घटे

Edited By jyoti choudhary,Updated: 24 Jun, 2019 05:58 PM

reliance jio s customers grew in april due to other private companies

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नए मोबाइल ग्राहक बनाने के मामले में अप्रैल 19 के दौरान निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। माह में निजी क्षेत्र की अन्य मोबाइल कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई जबकि रिलायंस जियो के साथ 80 लाख 82...

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने नए मोबाइल ग्राहक बनाने के मामले में अप्रैल 19 के दौरान निजी कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। माह में निजी क्षेत्र की अन्य मोबाइल कंपनियों के ग्राहकों की संख्या में गिरावट दर्ज की गई जबकि रिलायंस जियो के साथ 80 लाख 82 हजार 383 नए ग्राहक जुड़े और उसकी सेवा इस्तेमाल करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 31 करोड़ के पार कर गई।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) की तरफ से सोमवार को जारी आंकड़ों के अनुसार मोबाइल सेवा प्रदात्ता निजी कंपनियों में रिलायंस जियो ही एकमात्र ऐसी कंपनी थी जिसके ग्राहकों की संख्या में इस वर्ष अप्रैल माह के दौरान इजाफा हुआ जबकि भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया समेत इस क्षेत्र की अन्य सभी कंपनियों के उपभोक्ताओं में गिरावट आई।

ट्राई आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष मार्च में जियो के मोबाइल ग्राहक 30 करोड 67 लाख 24 हजार 836 थे जो अप्रैल माह में 80 लाख 82 हजार 383 और बढ़कर 31 करोड़ 48 लाख सात हजार 219 पर पहुंच गए। आंकड़ों के अनुसार अप्रैल में कुल वायरलैस उपभोक्ता मार्च के 116 करोड 18 लाख 11 हजार 569 के मुकाबले 116 करोड 22 लाख 98 हजार 276 हो गए। माह के दौरान इसमें केवल चार लाख 86 हजार 707 ग्राहकों की ही बढ़ोतरी हुई। अप्रैल 19 में भारती एयरटेल के ग्राहक 32 लाख 89 हजार 534 घट गए। 

कंपनी के ग्राहकों की संख्या मार्च के 32 करोड 51 लाख 81 हजार 266 की तुलना में घटकर 32 करोड 18 लाख 91 हजार 732 रह गई। मोबाइल क्षेत्र की एक अन्य प्रमुख कंपनी वोडाफोन आइडिया के ग्राहक भी अप्रैल 19 में 15 लाख 82 हजार 142 घट गए। कंपनी के ग्राहक मार्च के 39 करोड 48 लाख 37 हजार 13 से घटकर अप्रैल में 39 करोड़ 32 लाख 54 हजार 871 रह गए। टाटा टेलीसर्विसेज के ग्राहक इस दौरान 29 लाख 52 हजार 209 कम हो गए । कंपनी के मार्च..19 में ग्राहक एक करोड़ 58 लाख 53 हजार 676 थे जो अप्रैल में घटकर एक करोड़ 29 लाख एक हजार 467 रह गए । रिलायंस काम के ग्राहक इस दौरान 108 घटे। मार्च 19 में रिलायंस काम के 18 हजार 990 ग्राहक थे जो अप्रैल में 18 हजार 882 ही रह गए। सार्वजनिक क्षेत्र की बीएसएनएल के ग्राहक माह के दौरान दो लाख 28 हजार 586 बढ़े और कुल उपभोक्ताओं की संख्या 11 करोड़ 58 लाख 93 हजार 162 पर पहुंच गई ।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!