रिलायंस रिटेल ने जुटाए 47,265 करोड़ रु, अब तक बेच चुकी है 10.09% हिस्सेदारी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Nov, 2020 02:51 PM

reliance retail raised rs 47 265 crore has sold 10 09 stake so far

रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी खुदरा इकाई यानी रिलायंस रिटेल में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपए जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने 25 सितंबर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि.

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) ने गुरुवार को कहा कि उसने अपनी खुदरा इकाई यानी रिलायंस रिटेल में कुछ विदेशी निवेशकों को 10 फीसदी हिस्सेदारी बेचकर 47,265 करोड़ रुपए जुटाने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। कंपनी ने 25 सितंबर से रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) में अपनी 10.09 फीसदी हिस्सेदारी निजी इक्विटी कंपनियों सिल्वर लेक पार्टनर, केकेआर, जीआईसी, टीपीजी और जनरल अटलांटिक के साथ-साथ सरकारी संपत्ति कोष मुबाडाला, एडीआईए और पीआईएफ को बेची।

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने एक बयान में कहा, ‘‘आरवीएल को हिस्सेदारी बिक्री से अपने वित्तीय भागीदारों से 47,265 करोड़ रुपए प्राप्त हुए। इसके एवज में उन्हें 69.27 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित किए गए।’’

किससे कितना आया निवेश

  • सिल्वर लेक- 2 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 9,375 करोड़ रु
  • KKR- 1.19 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 5,550 करोड़ रु
  • GIC और अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (AIDA)- दोनों की ओर से 1.18-1.18 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 5,512.50 करोड़ रु
  • मुबाडाला- 1.33 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 6,247.50 करोड़ रु
  • सउदी अरब का पब्लिक इन्वेस्टमेंट फंड और सॉवरेन वेल्थ फंड- 2.04 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 9555 करोड़ रु
  • जनरल अटलांटिक- 0.78 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 3675 करोड़ रु
  • TPG- 0.39 फीसदी हिस्सेदारी के एवज में 1,837.50 करोड़ रु

 
रिलायंस रिटेल के देश में 12000 स्टोर
आरआरवीएल की अनुषंगी रिलायंस रिटेल लिमिटेड देश की सबसे बड़ी, तीव्र वृद्धि वाले खुदरा कारोबार का परिचालन करती है। इसकी देश भर में 12,000 दुकानें हैं। इसके कारोबार में सुपरमार्केट, उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानें, थोक कारोबार, फैशन दुकानें, ‘ऑनलाइन’ किराना दुकान जियो मार्ट शामिल हैं। हिस्सेदारी बेचकर जुटाई गई राशि से रिलायंस रिटेल ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में मजबूती के साथ प्रतिस्पर्धा कर सकेगी। इससे पहले, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने समूह की डिजिटल सेवा कंपनी जियो प्लेटफार्म्स के लिए फेसबुक, गूगल जैसे निवेशकों से 1.52 लाख करोड़ रुपए जुटाए थे।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!