रिलायंस रिटेल का दिसंबर तिमाही का कर पूर्व लाभ 11.80 प्रतिशत बढ 3,102 करोड़ रुपए

Edited By Pardeep,Updated: 22 Jan, 2021 11:23 PM

reliance retail s december quarter pre tax profit up 11 80 to rs 3 102 crore

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3,102 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ दर्शाया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि से 11.80 प्रतिशत

नई दिल्लीः मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनी रिलायंस रिटेल ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही में 3,102 करोड़ रुपए का कर पूर्व लाभ दर्शाया है। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि से 11.80 प्रतिशत ऊंचा है। लेकिन इसी दौरान संगठित खुदरा कारोबार से कंपनी की कुल आय एक साल पहले के 45,348 करोड़ रुपए की तुलना में 22.94 घटकर 36,887 करोड़ रुपए तक सीमित रही। 
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि गत मार्च में कोविड19 संक्रमण और लॉकडाउन के प्रभाव से बाजार अभी उबर रहा है। कंपनी ने एक बयान में कहा है कि इस दौरान कोविड से जुड़ी पाबंदिया और स्थानीय समस्याओं के छिट-पुट जारी रहने के बावजूद रिलायंस रिटेल का व्यवसाय रिकॉर्ड लाभ के साथ मजबूती से आगे बढ़ रहा है।
PunjabKesari
कंपनी ने कहा है कि बाज़ार में सहभागियों के साथ नई साझेदारियां भी बढ़ी हैं। इस दौरान कंपनी ने 327 नए स्टोर खोले और कुल स्टोर की संख्या अब 12,201 हो गई है। ये स्टोर कुल मिलाकर 3 करोड़ 12 लाख वर्ग फुट में फैले हैं। इस तिमाही में कंपनी का ब्याज और कर पूर्व मार्जिन 9.3% रहा जो पिछली तिमाही में 5.5% था। इस तिमाही में कोविड के कारण लगी बंदिशें हटने से रिलायंस रिटेल को फायदा मिला।

कंपनी के अनुसार उसकी कुल परिचालन आय में बढ़ोतरी नहीं होने का कारण यह है कि ईंधन से जुड़ा व्यवसाय अब यहां से अलग कर दिया गया है। साथ ही रिलायंस मार्केट स्टोर को 'न्यू कॉमर्स' को मज़बूत करने के लिए “फ़ुलफ़िलमेंट सेंटरों” में बदल दिया गया है। तीसरी तिमाही में परिधान और फ़ुटवेयर के व्यवसाय में बाज़ारों के खुलने और त्योहारों के दौरान खरीद का फ़ायदा मिला – इनकी बदौलत ये कारोबार पिछली तिमाही के मुकाबले बढ़ा। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!