सरकार के आदेश के बाद रिलायंस का बड़ा फैसला, Jio नेटवर्क पर पोर्न साइट बैन

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 Oct, 2018 02:13 PM

reliance s big decision after government order porn site ban on jio network

रिलायंस जियो के नेटवर्क पर कुछ पोर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि, जियो की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत है कि जियो नेटवर्क पर पोर्न से जुड़ी वेबसाइट्स नहीं खुल रही हैं।

नई दिल्लीः  रिलायंस जियो के नेटवर्क पर कुछ पोर्न वेबसाइट पर बैन लगा दिया गया है। हालांकि, जियो की तरफ से इसको लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन कुछ यूजर्स की शिकायत है कि जियो नेटवर्क पर पोर्न से जुड़ी वेबसाइट्स नहीं खुल रही हैं। 

PunjabKesariउत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद किया ब्लॉक
केंद्र सरकार ने हाल ही में अश्लील सामग्री (पोर्न) दिखाने वाली 827 वेबसाइट्स को बंद करने का निर्देश दिया है। सरकार का यह आदेश उत्तराखंड हाईकोर्ट के उस फैसले के बाद आया है, जिसमें अश्लीलता फैला रही 827 वेबसाइट्स को बंद करने के लिए कहा गया था। 

PunjabKesariइलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने दूरसंचार विभाग (DoT) से भी 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने को कहा है। दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट सेवा प्रदाताओं को जारी आदेश में कहा, "सभी लाइसेंस प्राप्त इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर्स को यह निर्देश दिया जाता है कि वे हाईकोर्ट के आदेश का पालन करते हुए 827 वेबसाइट्स को ब्लॉक करने के लिए तुरंत कार्रवाई करें।" 

PunjabKesariJio ने उठाया कदम
इस आदेश का पालन करते हुए Reliance Jio ने इस ओर पहला कदम उठाया है। कंपनी ने अपने नेटवर्क पर कुछ वेबसाइट्स को ब्लॉक भी कर दिया है। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में अब तक किसी तरह की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कुछ जियो यूजर्स ने रेडिट पर इसकी जानकारी दी है कि वे जियो के नेटवर्क पर एडल्ट कंटेंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे हैं।

एक रिलायंस Jio यूजर ने रेडिट पर पोस्ट किया, "मैंने कुछ एडल्ट वेबसाइट को लोड करने की कोशिश की, उनमें से कोई भी जियो के नेटवर्क पर लोड नहीं हो पाई। सिर्फ मुझे यह समस्या आ रही है या आपके साथ भी यही दिक्कत हो रही है?" हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी बताया कि कंपनी ने पॉपुलर वेबसाइट्स को बैन कर दिया है, लेकिन कुछ वेबसाइट्स जो ज्यादा पॉपुलर नहीं हैं, उन्हें अभी भी जियो नेटवर्क पर एक्सेस किया जा सकता है। ऐसी वेबसाइट्स को सर्च करने पर एरर तो नहीं दिखाई दे रहा, लेकिन वेब पेज भी नहीं खुल रहा। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!