फोर्ब्स की ‘ग्लोबल 2000' की सूची में भारतीय कंपनियों में शीर्ष पर Reliance

Edited By jyoti choudhary,Updated: 14 May, 2022 04:44 PM

reliance tops indian companies in forbes  global 2000  list

फोर्ब्स की दुनिया भर की कंपनियों की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000'' सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई है। फोर्ब्स ने 2022 के लिए शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इस

नई दिल्लीः फोर्ब्स की दुनिया भर की कंपनियों की नवीनतम ‘ग्लोबल 2000' सूची में उद्योगपति मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर पहुंच गई है। फोर्ब्स ने 2022 के लिए शीर्ष 2,000 कंपनियों की रैंकिंग जारी करते हुए बताया कि इस सूची में दुनियाभर की सबसे बड़ी कंपनियां स्थान पाती हैं जिसके लिए उन्हें बिक्री, लाभ, परिसंपत्ति और बाजार मूल्यांकन जैसे मानकों पर परखा जाता है। इस सूची में रिलायंस ने भारतीय कंपनियों में शीर्ष स्थान पाया है। इसके बाद 105वें स्थान पर भारतीय स्टेट बैंक, 153वें स्थान पर एचडीएफसी बैंक और 204वें स्थान पर आईसीआईसीआई बैंक है। 

रिलायंस का सालाना राजस्व 100 अरब डॉलर से अधिक
इस सूची में शामिल अन्य प्रमुख भारतीय कंपनियों में सार्वजनिक क्षेत्र की ओएनजीसी (228वीं रैंक), एचडीएफसी लिमिटेड (268वीं रैंक), इंडियन ऑयल (357वीं रैंक),टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेस लिमिटेड (384वीं रैंक), टाटा स्टील (407वीं रैंक) और एक्सिस बैंक (431वीं रैंक) शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘‘इस साल सूचीबद्ध कंपनियों की ग्लोबल 2000 सूची में ऊर्जा और बैंकिंग क्षेत्र की कंपनियां सर्वोच्च रैंक पाने वाली भारतीय कंपनियों में शामिल हैं।'' रिलायंस की अप्रैल 2021 से मार्च 2022 के बीच बिक्री 104.6 अरब डॉलर रही और यह ऐसी पहली भारतीय कंपनी बन गई है जिसका सालाना राजस्व 100 अरब डॉलर से अधिक है। 

फोर्ब्स ने कहा, ‘‘ग्लोबल 2000 में दुनियाभर की सभी सूचीबद्ध कंपनियों में से रिलायंस दो पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर आ गई। भारतीय कंपनियों में यह पहले स्थान पर है। इस साल की शुरुआत में फोर्ब्स ने अंबानी की कुल संपत्ति 90.7 अरब डॉलर रहने का अनुमान लगाया था जिसके साथ वह इस साल के अरबपतियों की सूची में दसवें स्थान पर हैं।'' एसबीआई 56.12 अरब डॉलर के बाजार पूंजीकरण के साथ भारत की बड़ी कंपनियों के मामले में दूसरे स्थान पर है। उसके बाद निजी क्षेत्र के बैंक आईसीआईसीआई और एचडीएफसी हैं। 

अडाणी की कंपनियां भी सूची में जुड़ीं
इस सूची में जुड़ने वाली नई कंपनियों में गौतम अडाणी की अडाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अडाणी ट्रांसमिशन लिमिटेड और अडाणी टोटल गैस लिमिटेड शामिल हैं। फोर्ब्स ने कहा, ‘‘अडाणी तब सुर्खियों में आए थे जब वह इतिहास के सबसे अमीर एशियाई अरबपति बने। उन्होंने साल की शुरुआत में वॉरेन बफे को पीछे छोड़ दिया और दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए।'' इस सूची में अडाणी एंटरप्राइजेज 1,453वें स्थान पर, अडाणी पोर्ट्स ऐंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन 1,568वें पर, अडाणी ग्रीन एनर्जी 1,570वें पर, अडाणी ट्रांसमिशन 1,705वें स्थान पर और अडाणी टोटल गैस 1,746वें स्थान पर है। वेदांता लिमिटेड ने सूची में उल्लेखनीय बढ़त पाई है, वह 703 स्थान की छलांग लगाकर 593वें नंबर काबिज हो गई है।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!