4G स्पीड मामले में रिलायंस 10वें महीने में भी अव्वल

Edited By Punjab Kesari,Updated: 29 Dec, 2017 04:21 PM

reliance tops the 4g speed issue in the 10th month

रिलायंस जियो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई)के 4जी डाउनलोड गति मामले में क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में लगातार दसवें महीने अक्टूबर में भी बहुत आगे रही है 1 ट्राई के आज जारी आंकडों के अनुसार रिलायंस जियो ने अक्तूबर में लगातार दूसरे...

नई दिल्ली: रिलायंस जियो भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण(ट्राई)के 4जी डाउनलोड गति मामले में क्षेत्र की अन्य कंपनियों की तुलना में लगातार दसवें महीने अक्टूबर में भी बहुत आगे रही है।  ट्राई के आज जारी आंकडों के अनुसार रिलायंस जियो ने अक्तूबर में लगातार दूसरे महीने 21 एमबीपीएस से अधिक गति हासिल कर देश की पहली कंपनी बनने का श्रेय हासिल किया। यह लगातार दसवां महीना है जब रिलायंस जियो 4 जी डाउनलोड गति में अव्वल रही है।

अन्य कंपनियों की तुलना में जियो की गति दुगनी से भी अधिक रही । रिलायंस जियो नेटवर्क पर औसत डाउनलोड गति अक्टूबर में 21.8 एमबीपीएस आंकी गई। ट्राई आंकडों के अनुसार माह के दौरान वोडाफोन 9.9 एमबीपीएस के साथ दूसरे स्थान पर रही। भारती एयरटेल ने आइडिया को पीछे करते हुए 9.3 एमबीपीएस के साथ तीसरे स्थान हासिल किया। आइडिया 8.1 एमबीपीएस के साथ चौथे स्थान पर खिसक गई। आइडिया सितंबर के 8.6 एमबीपीएस के प्रदर्शन को बरकरार नहीं रख पाई और उसकी गति में लगातार दूसरे महीने गिरावट दर्ज की गई।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!