यात्रियों के लिए राहत, हवाई यात्रा के लिए 15 अप्रैल से करा सकते हैं टिकट बुकिंग

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Apr, 2020 10:31 AM

relief for passengers can book tickets for air travel from april 15

लॉकडाउन के चलते बुरे दौर से गुजर रहे विमानन क्षेत्र को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार 14 अप्रैल की मध्यरात्री को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालातों के आधार पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति देगी।

बिजनेस डेस्कः लॉकडाउन के चलते बुरे दौर से गुजर रहे विमानन क्षेत्र को जल्द राहत मिल सकती है। सरकार 14 अप्रैल की मध्यरात्री को लॉकडाउन खत्म होने के बाद हालातों के आधार पर घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के संचालन की अनुमति देगी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद किसी भी तारीख के लिए बुकिंग लेने के लिए स्वतंत्र हैं। हम लॉकडाउन खत्म होने के बाद घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ान संचालन की अनुमति देने की सोच रहे हैं। अधिकारी ने कहा, हालांकि जैसा कि भारत में वायरस अभी भी फैल रहा है ऐसे में लॉकडाउन को बढ़ाया जाता है तो एयरलाइंस को उस अवधि के लिए बुक किए गए टिकट रद्द करने होंगे। 

बता दें कि एयर इंडिया को छोड़कर सभी प्रमुख एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद से घरेलू उड़ानों के लिए बुकिंग ले रही हैं। जबकि एयर इंडिया 30 अप्रैल के बाद की बुकिंग ले रही है।

विमानन मंत्री ने कहा था- बुकिंग ले सकती हैं एयरलाइंस
बता दें कि दो दिन पहले नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा था कि एयरलाइंस 14 अप्रैल के बाद की घरेलू बुकिंग ले सकती हैं, जब तक की कोई ऐसी खबर नहीं आती कि लॉकडाउन और ज्यादा बढ़ा दिया गया है। पुरी ने तब यह भी कहा था कि विदेश में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए अंतरराष्ट्रीय उड़ान 14 अप्रैल के बाद चालू हो जाएंगी। भारत में लॉकडाउन खत्म होने के बाद स्थिति के आधार पर अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बहाल करने पर विचार होगा। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि उड़ानें किस देश से आ रही हैं।

स्थिति के हिसाब से उड़ानें बहाल करने पर विचार
उन्होंने कहा था कि भारतीयों को लाने वाली किसी भी आगामी उड़ान को लॉकडाउन खत्म होने का इंतजार करना होगा। 15 अप्रैल तक लॉकडाउन है और हम स्थिति के हिसाब से उड़ानों को बहाल करने पर विचार कर सकते हैं। यह इस पर निर्भर करेगा कि वे कहां से आ रही हैं।

एयर डेक्कन ने काम किया बंद कर्मचारियों को छुट्टी पर भेजा  
लॉकडाउन के बीच विमानन क्षेत्र में राजस्व में भारी कमी के कारण एयर डेक्कन ने रविवार को कामकाज बंद करने का एलान किया। कंपनी ने सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से बिना वेतन के छुट्टी पर भेज दिया। सीईओ अरुण ने कहा, हालिया वैश्विक व घरेलू चुनौतियों व 14 अप्रैल तक सभी उड़ानों को रद्द करने के निर्देश के मद्देनजर हमारे पास अगली सूचना तक कामकाज बंद करने के अलावा विकल्प नहीं बचा है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!