बड़े शहरों में तेजी से लॉन्च हो रहे रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स

Edited By Supreet Kaur,Updated: 16 Aug, 2018 11:49 AM

residential projects launching fast in big cities

साल 2018 की पहली छमाही में रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग दोगुनी से ज्यादा हो गई। देश के टॉप 8 शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग में तिमाही आधार पर 106 फीसदी और साल दर साल आधार पर 68 फीसदी इजाफा हुआ है।

नई दिल्लीः साल 2018 की पहली छमाही में रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग दोगुनी से ज्यादा हो गई। देश के टॉप 8 शहरों में रेजिडेंशियल प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग में तिमाही आधार पर 106 फीसदी और साल दर साल आधार पर 68 फीसदी इजाफा हुआ है।

शहरों में लॉन्च हो रहे नए प्रॉजेक्ट्स
नई सप्लाई के बावजूद इनवेंटरी लेवल में कुछ कमी आने और होमबायर्स के रेस्पॉन्स से ऐसे प्रॉजेक्ट्स की लॉन्चिंग बढ़ी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, टॉप 8 शहरों में इस अवधि में कीमतें स्थिर रहीं लेकिन साल भर पहले के मुकाबले बिक्री 11 फीसदी बढ़ी। इसके पीछे प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सब्सिडी के लिए फ्लैट के आकार की सीमा में वृद्धि, रियल एस्टेट (रेगुलेशन एंड डिवेलपमेंट) एक्ट 2016 (रेरा) को लागू करने, जीएसटी आदि जैसे राष्ट्रीय स्तर के कदमों का भी योगदान रहा। इनसे शुरुआती उथल-पुथल तो मची, लेकिन इंडस्ट्री में यूजर्स और डिवेलपर्स, दोनों का भरोसा बहाल करने में मदद मिली।

मुंबई में सबसे ज्यादा प्रॉजेक्ट्स लॉन्च 
2018 की पहली छमाही में मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र में सबसे अधिक 27,798 यूनिट्स लॉन्च की गईं। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु रहा, जहां 18193 यूनिट्स की लॉन्चिंग हुई। 2016-17 की तीसरी तिमाही के बाद से तिमाही बिक्री की गति धीरे-धीरे बढ़ रही है। तब से इसमें कुल 39 फीसदी ग्रोथ आ चुकी है। जून तिमाही में 8 टियर वन शहरों में 69,897 यूनिट्स की बिक्री के साथ 8 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की गई। इन शहरों की कुल सेल्स में मुंबई मेट्रोपॉलिटन क्षेत्र की भागीदारी करीब एक तिहाई रही और पिछले साल के मुकाबले वहां 15 फीसदी ग्रोथ रही। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!