मूंग दाल का खुदरा दाम चार रुपए घटकर 102 रुपए प्रति किलोग्राम पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Mar, 2022 01:33 PM

retail price of moong dal reduced by rs 4 to rs 102 per kg

मूंग दाल का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य सोमवार को एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में चार रुपए घटकर 102.36 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल 28...

नई दिल्लीः मूंग दाल का अखिल भारतीय औसत खुदरा मूल्य सोमवार को एक साल पहले की समान अवधि की तुलना में चार रुपए घटकर 102.36 रुपए प्रति किलोग्राम रह गया। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि पिछले साल 28 फरवरी को मूंग दाल की खुदरा कीमत 106.47 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

मंत्रालय ने कहा कि कीमतों में गिरावट मई, 2021 में आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत मिल मालिकों, आयातकों और व्यापारियों के पास दालों के स्टॉक की कीमतों और प्रकटीकरण की निगरानी के लिए जारी किए गए एक परामर्श के बाद आई है। सरकार ने मई और अक्टूबर, 2021 के बीच अरहर, उड़द और मूंग के मुफ्त आयात की भी अनुमति दी थी। बाद में मुफ्त आयात को अरहर और उड़द के लिए मार्च, 2022 तक बढ़ा दिया गया था। मंत्रालय ने कहा कि आयात नीतिगत उपायों के चलते पिछले दो वर्षों की इसी अवधि की तुलना में अरहर, उड़द और मूंग के आयात में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

Related Story

Trending Topics

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!