बीते वित्त वर्ष में SBI के फंसे कर्ज में 11,932 करोड़ रुपए का अंतर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 Dec, 2019 04:25 PM

rs 11 932 crore difference in stuck debt of sbi

सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बीते वित्त वर्ष की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में करीब 12,000 करोड़ रुपए का अंतर पाया गया है। एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए आकलन के अनु....

नई दिल्लीः सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की बीते वित्त वर्ष की गैर निष्पादित आस्तियों (एनपीए) में करीब 12,000 करोड़ रुपए का अंतर पाया गया है। एसबीआई ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किए गए आकलन के अनुसार बीते वित्त वर्ष में एसबीआई का सकल एनपीए 1,84,682 करोड़ रुपए था। यह बैंक द्वारा दिखाए गए 1,72,750 करोड़ रुपए के सकल एनपीए से 11,932 करोड़ रुपए अधिक है। इसी तरह बैंक का शुद्ध एनपीए 77,827 करोड़ रुपए था।

वहीं एसबीआई ने 65,895 करोड़ रुपए का शुद्ध एनपीए दिखाया था। इस तरह शुद्ध एनपीए में भी 11,932 करोड़ रुपए का अंतर था। इस वजह से बैंक को अपने  बही खाते में 12,036 करोड़ रुपए का अतिरिक्त प्रावधान करना पड़ता जिससे अनुमानित घाटा 6,968 करोड़ रुपए रहता। एसबीआई ने इस साल मई में 2018-19 में 862 करोड़ रुपए का लाभ दर्ज किया था। इसमें आगे कहा गया है कि चालू वित्त वर्ष में चूक या अद्यतन के बाद चालू वित्त वर्ष में सकल एनपीए का शेष प्रभाव 3,143 करोड़ रुपए बैठेगा। तीसरी तिमाही के दौरान प्रावधान का प्रभाव 4,654 करोड़ रुपए बैठेगा।

हाल के महीनों में बैंकों द्वारा अपने डूबे कर्ज को कम कर दिखाने के कई उदाहरण सामने आए हैं जिसकी वजह से रिजर्व बैंक को नियामकीय कार्रवाई करनी पड़ी है। एसबीआई ने पिछले महीने एक सर्कुलर में कहा था कि अंतर और प्रावधान के बारे में खुलासा महत्वपूर्ण होता है। इसका तत्काल खुलासा करने की जरूरत होती है। इसके अलावा यह सूचना मूल्य की दृष्टि से भी संवेदनशील होती है। ऐसे में सूचीबद्ध इकाई को इसका तुरंत खुलासा करने की जरूरत होती है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!