हवाई अड्डों में हुआ 300 करोड़ रुपए का निवेश; उड़ान योजना के तहत 34 लाख लोगों ने किया सफर

Edited By Pardeep,Updated: 24 Dec, 2019 06:20 AM

rs 300 crore investment in airports 34 lakh people traveled under udan scheme

सरकार ने चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा है कि 2019 में उड़ान योजना के तहत अब तक 10 नए हवाई अड्डों से...

मुंबईः सरकार ने चालू वित्त वर्ष में नवंबर तक हवाई अड्डों के बुनियादी ढांचे को विकसित करने पर 300 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया है। नागर विमानन मंत्रालय ने सोमवार को जारी आधिकारिक बयान में कहा है कि 2019 में उड़ान योजना के तहत अब तक 10 नए हवाई अड्डों से परिचालन शुरू किया गया। इस दौरान , 335 हवाई मार्गों पर उड़ान के लिये अनुमति दी गई जो 33 हवाई अड्डों को कवर करते हैं।
PunjabKesari
बयान में कहा गया है , " अप्रैल से नवंबर 2019 तक मौजूदा एवं नए हवाई अड्डों के उन्‍नयन पर 304.49 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।" इसमें कहा गया है कि 2019 में 07 दिसंबर तक 10 हवाई अड्डों में परिचालन शुरू कर दिया गया , जिसमें से चार हवाई अड्डों (लीलाबाड़ी , बेलगाम , पंतनगर और दुर्गापुर) पर अपेक्षा से कम हवाई सेवाएं संचालित की जाती थीं और 6 पर कोई भी हवाई सेवाएं परिचालित नहीं की जाती थीं। इनमें कुल्लू , कलबुर्गी , कन्‍नर , दीमापुर , हिंडन और पिथौरागढ़ शामिल है।
PunjabKesari
मंत्रालय के मुताबिक , सरकार की क्षेत्रीय संपर्क योजना - उड़ान - के तहत अब तक लगभग 34 लाख यात्रियों ने उड़ानें भरी हैं। इस दौरान जनवरी से अक्टूबर के बीच 134 हवाई मार्गों पर उड़ानें शुरू की गई। इस दौरान विभिन्न विमानन कंपनियों को 335 हवाई मार्गों पर उड़ानें शुरू करने की अनुमति दी गई जिनमें 33 हवाईअड्डे शामिल हैं। बेलगाम , प्रयागराज , किशनगढ़ , हुबली और झारसुगुड़ा हवाई अड्डे ‘ उड़ान ' के तहत शुरू किए गए व्‍यस्‍ततम हवाईअड्डे हैं। सरकार ने कहा है कि इस साल मध्य अप्रैल में जेट एयरवेज के उड़ान बंद करने के बाद से विमानों का कुल बेड़ा 529 से बढ़कर 624 तक पहुंच चुका है। 
PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!