Air India की लीव विदाउट पे पर बढ़ा बवाल, यूनियन ने CMD को लेटर लिख लगाए आरोप

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Jul, 2020 02:25 PM

ruckus over air india s leave without pay union writes letter to cmd

राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों को 5 साल के लिए लीव विदाउट पे देने की स्कीम पर इसके कर्मचारी यूनियन ने सख्त रवैया अपनाया है। यूनियन ने एयर इंडिया के CMD को लेटर लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एयर इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन

नई दिल्लीः राष्ट्रीय विमानन कंपनी एयर इंडिया के कर्मचारियों को 5 साल के लिए लीव विदाउट पे देने की स्कीम पर इसके कर्मचारी यूनियन ने सख्त रवैया अपनाया है। यूनियन ने एयर इंडिया के CMD को लेटर लिखकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। एयर इंडिया एम्प्लॉइज यूनियन (AIEU) ने इस मसले पर CMD को एक सख्त लेटर लिखा है। यूनियन का कहना है कि निदेशक मंडल ने लीव विदाउट पे स्कीम को मंजूरी तो दिया है लेकिन उन्हें जमीनी सच्चाई से रूबरू नहीं किया गया और अंधेरे में रखा गया।

गौरतलब है कि 14 जुलाई को एयर इंडिया ने कर्मचारियों को भेजे लेटर में कहा था, 'कर्मचारी छह महीने से 2 साल की बिना वेतन की छुट्टी का विकल्प अपना सकते हैं और इसे बढ़ाकर 5 साल तक किया जा सकता है। इस स्कीम में सीएमडी को यह अधिकार है कि वह कंपनी के नाम से ऑर्डर जारी कर किसी कर्मचारी को छह महीने या दो साल (जिसे बढ़ाकर 5 साल तक किया जा सकता है) के लिए लीव पर भेज सकता है।'

क्या कहा यूनियन ने
यूनियन ने कहा, 'हम स्पष्ट शब्दों में यह कहना चाहते हैं कि उक्त लेटर पूरी तरह से बेरहम, असंवैधानिक, अवैध, मनमाना और एकतरफा है। यह सभी तरह के श्रम कानूनों के साथ धोखा है और बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा हमारी 2013 की याचिका संख्या 1606 पर दिए गए आदेश तथा इसके बाद सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन है।'

यूनियन ने लेटर में कहा, 'हम कहना चाहते हैं कि यह योजना इस तरह से तैयार की गई है ताकि कंपनी के टॉप एक्जीक्यूटिव्स को फायदा हो और इससे कामगारों के हक को छीना जा रहा है और उनको दंडित किया जा रहा है, जबकि उनकी कोई गलती नहीं है। पिछले कुछ महीनों में डायरेक्टर, जनरल मैनेजर आदि पोस्ट पर जिस तरह से प्रमोशन हुए हैं उसके लिए कोई तर्क नहीं है, जबकि दूसरों के वाजिब समयबद्ध प्रमोशन को भी साल 2012 से रोककर रखा गया है। ऐसा लगता है कि कंपनी का शीर्ष प्रबंधन अपनी अकर्मण्यता और गलत निर्णयों को ढंकने की जल्दी है और जमीनी सच्चाई से आंखें मूंदे हुए है। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!