रुपया 58 पैसे की तेजी के साथ एक सप्ताह के उच्च स्तर पर बंद हुआ

Edited By jyoti choudhary,Updated: 17 Apr, 2021 10:33 AM

rupee closed at one week high with a gain of 58 paise

अमेरिकी बांड पर निवेश-प्राप्ति की दर घटने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 58 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर 74.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

मुंबईः अमेरिकी बांड पर निवेश-प्राप्ति की दर घटने तथा घरेलू शेयर बाजार में तेजी के बीच विदेशी विनिमय बाजार में शुक्रवार को रुपया, अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 58 पैसे मजबूत होकर एक सप्ताह से अधिक के उच्च स्तर 74.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशों में डॉलर के कमजोर होने और स्थानीय पूंजी बाजार में विदेशी निधियों का निवेश बढ़ने से भी रुपए को समर्थन प्राप्त हुआ। 

अन्तर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में, डॉलर के मुकाबले रुपया 74.76 पर खुला और कारोबार के दौरान रुपए ने 74.28 के दिन के उच्च स्तर और 74.76 के निम्न स्तर को छुआ। अंत में रुपया, अपने अपने पिछले बंद भाव के मुकाबले 58 पैसे की मजबूती दर्शाता पिछले एक माह से भी अधिक समय के उच्च स्तर 74.35 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बृहस्पतिवार को बंद के समय विनिमय दर 74.93 रुपए प्रति डॉलर थी। 

शेरखान बाय बीएनपी परिबा के शोध विश्लेषक, सैफ मुकादम ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में निवेशकों के जोखिम सहने की क्षमता में वृद्धि और डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपये में लाभ दर्ज हुआ। अमेरिकी राजकोष की प्राप्ति में गिरावट के कारण डॉलर में गिरावट देखी गई। इस बीच, विश्व की छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला, डॉलर सूचकांक, 0.09 प्रतिशत की गिरावट के साथ 91.59 रह गया। सूत्रों ने कहा कि रिजर्व बैंक के हस्तक्षेप के कारण भी रुपए को बल मिला। साप्ताहिक आधार पर रुपए में 38 पैसों की तेजी आई है। 

कारोबारियों ने सप्ताह के आरंभ में आए, उम्मीद से कमजोर आर्थिक आंकड़ों को नजरअंदाज कर दिया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 28.35 अंक की तेजी के साथ 48,832.03 अंक पर बंद हुआ। ब्रेंट क्रूड वायदा 0.40 प्रतिशत की तेजी के साथ 67.21 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था। शेयर बाजारों के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध लिवाल रहे जहां उन्होंने बृहस्पतिवार को 979.70 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध लिवाली की। 
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!