रुपया गिरा औंधे मुंह, 16 महीने के निचले स्तर पर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 15 May, 2018 06:34 PM

rupee crashes by 60p to close below 68 mark against us dollar

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जिस तरह शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद भारी गिरावट आई है उसी तरह रुपए में भी शानदार रिकवरी के बाद जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट आई है।

नई दिल्लीः मंगलवार को शेयर बाजार में भारी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। जिस तरह शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बाद भारी गिरावट आई है उसी तरह रुपए में भी शानदार रिकवरी के बाद जबरदस्त बिकवाली देखने को मिली है। डॉलर के मुकाबले रुपए में भारी गिरावट आई है। पहले रुपए मजबूत हुआ और फिर बिकवाली के चलते नीचे चला गया। ऐसे में डॉलर का भाव 68 रुपए के पार हो गया। प्रति डॉलर रुपया 60 पैसे घटकर 68.12 पर आ गया है जो 15 महीने में सबसे निचला स्तर है।

रुपए में यह गिरावट शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली की वजह से आई, इसके अलावा सोमवार को खबर आई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक ने मार्च माह में 99.6 करोड़ अमेरिकी डॉलर की खरीद की है, इस खबर की जिस वजह से भी रुपए में आज गिरावट देखने को मिली है। 

बता दें कि वैश्विक स्तर पर अमेरिकी मुद्रा में मजबूती से आज सुबह शुरूआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 28 पैसे गिरकर 16 महीने के निचले स्तर 67.79 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा डीलरों ने कहा कि व्यापार तनाव की आशंका के बादल छटने से अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में मजबूती आई। शेयर बाजार में शुरूआती गिरावट और आयातकों से अमेरिकी मुद्रा की मांग बढ़ने से भी रुपये पर दबाव रहा।

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!