वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने की तैयारी में सचिन बंसल, निवेश करेंगे 6,860 करोड़

Edited By jyoti choudhary,Updated: 05 Aug, 2018 05:14 PM

sachin bansal plans up to 1 billion vc fund in life after flipkart

फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल एक बड़ी योजना बना रहे हैं। वह जल्द ही 70 से 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 4800 से 6860 करोड़ रुपए तक का वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने की योजना कर रहे हैं। यह फंड स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेगा

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट के को-फाउंडर सचिन बंसल एक बड़ी योजना बना रहे हैं। वह जल्द ही 70 से 100 करोड़ डॉलर यानी करीब 4800 से 6860 करोड़ रुपए तक का वेंचर कैपिटल फंड शुरू करने की योजना कर रहे हैं। यह फंड स्टार्टअप कंपनियों में निवेश करेगा। इस साल 9 मई को दिग्गज अमेरिकी रिटेल कंपनी वॉलमार्ट ने फ्लिपकार्ट में 77 फीसदी हिस्सेदारी 1600 करोड़ डॉलर यानी करीब 1.07 लाख करोड़ रुपए में खरीदने की घोषणा की थी। 

डील के तहत कंपनी छोड़ने पर एक अरब डॉलर यानी करीब 6860 करोड़ रुपए नकद मिलने वाले हैं। वे वेंचर कैपिटल फंड में 40 फीसदी तक योगदान कर सकते हैं। खबर के मुताबिक सचिन बंसल अपने अगले वेंचर के बारे में फैसला इस साल के अंत तक ले सकते हैं। बता दें कि वॉलमार्ट के अधिग्रहण के बाद कंपनी में सचिन की कंपनी में क्या भूमिका होगी, इसे लेकर कंपनी के तत्कालीन बोर्ड के साथ मतभेद उभरने के बाद उन्हें मजबूरी में फ्लिपकार्ट से बाहर निकलने का फैसला करना पड़ा था। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!