सचिन का फ्लिपकार्ट छोड़कर जाना वास्तव में दुखदः बिन्नी बंसल

Edited By Supreet Kaur,Updated: 10 May, 2018 04:10 PM

sachin leaving flipkart really sad says binny bansal

फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील की घोषणा के बाद भारतीय स्टार्टअप परिदृश्य के ''जय-वीरू'' माने जाने वाले दो दोस्त बिछड़ गए। सचिन बंसल ने 11 वर्ष पहले बनाई गई कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है, जो कि दूसरे के लिए दुखद क्षण है। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी...

नई दिल्लीः फ्लिपकार्ट-वॉलमार्ट डील की घोषणा के बाद भारतीय स्टार्टअप परिदृश्य के 'जय-वीरू' माने जाने वाले दो दोस्त बिछड़ गए। सचिन बंसल ने 11 वर्ष पहले बनाई गई कंपनी को छोड़ने का फैसला किया है, जो कि दूसरे के लिए दुखद क्षण है। फ्लिपकार्ट के सह-संस्थापक बिन्नी बंसल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि सचिन बंसल का कंपनी छोड़ने का निर्णय बहुत ही भावुक क्षण था।
PunjabKesari
बिन्नी से जब पूछा गया कि क्या आपने सचिन को मनाने या रोकने की कोशिश नहीं की तो उन्होंने कहा कि यह कहना थोड़ा होगा। वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने पर सचिन ने अपने 5.5 प्रतिशत हिस्सेदारी एक अरब डॉलर में बेच दी और कंपनी छोड़ दी। बिन्नी ने फ्लिपकार्ट की यात्रा को याद करते हुए कहा, किसी भी अन्य चीज से अधिक, यह हम सभी के लिए बहुत ही भावुक पल है। सचिन और मैंने एक साथ लंबा रास्ता तय किया है। हम 2005 में मिले जब हम आईआईटी दिल्ली से निकले। हम दोनों बेंगलुरु गए। आईआईटी दिल्ली से हम आठ लोगों का समूह था। हम सब अच्छे दोस्त थे। मुझे लगता है कि हम दोनों एक-दूसरे के लिए आधार स्तंभ की तरह हैं।
PunjabKesari
वहीं, दूसरी ओर सचिन बंसल ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि फ्लिपकार्ट में मेरा काम पूरा हो गया है और फ्लिपकार्ट से जाने और कमान दूसरे के हाथ में सौंपने का समय है। बेंगलुरु आने के बाद सचिन अमेजन से जुड़े और बिन्नी की सिफारिश की। इसके बाद दोनों ने मिलकर 4 लाख रुपए से कंपनी शुरू की। सबसे पहले उन्होंने आनलाइन किताबें बेचना शुरू किया। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!