आ गए गाड़ियों के बिक्री के आंकड़े, नवंबर में खूब हुई सेल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 01 Dec, 2020 01:15 PM

sales figures of vehicles have come there has been a lot of sale in november

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया लिमिटेड की नवंबर में बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। नवंबर में कंपनी की बिक्री 153,223 यूनिट रही जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 1.7 फीसदी अधिक है। बीते महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल 138,956 यूनिट

बिजनेस डेस्कः देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सूजुकी इंडिया लिमिटेड की नवंबर में बिक्री के आंकड़े आ गए हैं। नवंबर में कंपनी की बिक्री 153,223 यूनिट रही जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 1.7 फीसदी अधिक है। बीते महीने कंपनी की डोमेस्टिक सेल 138,956 यूनिट रही जबकि उसने 9004 गाड़ियों का निर्यात किया।

कंपनी ने एक बयान में बताया कि पिछले साल नवंबर में उसकी बिक्री 150,630 यूनिट रही थी। इस साल अप्रैल से नवंबर के दौरान कंपनी ने कुल 805400 गाड़ियां बेची जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 22.9 फीसदी कम है। पिछले साल समान अवधि में कंपनी ने 1044976 गाड़ियां बेची थी। इस साल अप्रैल और मई में कोरोनावायरस से जुड़े लॉकडाउन के कारण बिक्री और उत्पादन ठप रहा था।

यह भी पढ़ें-  Moody's ने कहा- नया निवेश नहीं मिला, तो अगले दो साल में भारत में बैंकों की पूंजी घटेगी

निर्यात में बढ़ोतरी
नवंबर में मारुति सूजुकी ने 9,004 यूनिट्स का निर्यात किया जो पिछले साल नवंबर के मुकाबले 29.1 फीसदी अधिक है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 6944 गाड़ियों का निर्यात किया था। नवंबर में कंपनी के पैसेंजर कारों की बिक्री 100,839 यूनिट रही जो पिछले साल 105,767 यूनिट थी। इस तरह पैसेंजर कारों की बिक्री में 4.7 फीसदी की गिरावट आई है।

PunjabKesari

बजाज ऑटो की बिक्री 5% बढ़ी
दोपहिया कंपनी बजाज ऑटो की कुल बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 4,22,240 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 4,03,223 वाहन बेचे थे। बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत घटकर 1,98,933 इकाई रह गई, जो पिछले साल समान महीने में 2,07,775 इकाई रही थी। कंपनी की कुल मोटरसाइकिल बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 3,84,993 इकाई पर पहुंच गई, जो पिछले साल समान महीने में 3,43,446 इकाई रही थी। हालांकि, कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38 प्रतिशत घटकर 37,247 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 59,777 इकाई रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 14 प्रतिशत बढ़कर 2,23,307 इकाई पर पहुंच गया। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 1,95,448 वाहनों का निर्यात किया था।  

PunjabKesari

एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की बिक्री बढ़ी 
कृषि उपकरण विनिर्माता एस्कॉर्ट्स एग्री मशीनरी की ट्रैक्टर बिक्री नवंबर में 33 प्रतिशत बढ़कर 10,165 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 7,642 ट्रैक्टर बेचे थे। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि घरेलू बाजार में उसकी ट्रैक्टर बिक्री 30.9 प्रतिशत बढ़कर 9,662 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 7,379 इकाई रही थी। नवंबर में कंपनी का निर्यात 503 इकाई रहा, जो एक साल पहले समान महीने में 263 इकाई रहा था। 

यह भी पढ़ें-  दिसंबर में महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, फटाफट चेक करें अपने शहर के रेट्स

एमजी मोटर ने दर्ज की सबसे ऊंची मासिक बिक्री
एमजी मोटर इंडिया ने भारत में सबसे ऊंची मासिक खुदरा बिक्री का आंकड़ा हासिल किया है। चीन की एसएआईसी मोटर कॉर्प की पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई की बिक्री नवंबर में 28.5 प्रतिशत बढ़कर 4,163 इकाई पर पहुंच गई। नवंबर, 2019 में कंपनी ने 3,239 वाहन बेचे थे। एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि नवंबर में उसने हेक्टर की 3,426 इकाइयां, ग्लॉस्टर की 627 इकाइयां और जेडएस ईवी की 110 इकाइयां बेचीं। 

यह भी पढ़ें- LPG गैस से लेकर बैंकों के लेनदेन तक आज से बदले कई नियम, चलाई जाएंगी ये नई ट्रेनें

अशोक लेलैंड की बिक्री बढ़ी 
हिंदुजा समूह की प्रमुख कंपनी अशोक लेलैंड की कुल वाणिज्यिक वाहन बिक्री नवंबर में पांच प्रतिशत बढ़कर 10,659 इकाई पर पहुंच गई। पिछले साल समान महीने में कंपनी ने 10,175 वाहन बेचे थै। शेयर बाजारों को मंगलवार को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि नवंबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 9,727 इकाई पर पहुंच गई, जो नवंबर, 2019 में 9,377 इकाई रही थी। कंपनी के भारी और मध्यम वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 14 प्रतिशत घटकर 5,114 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 5,966 रही थी। हल्के वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 32 प्रतिशत बढ़कर 5,545 इकाई पर पहंच गई। नवंबर, 2019 में यह आंकड़ा 4,209 इकाई का रहा था।  

PunjabKesari

टोयोटा किर्लोस्कर की बिक्री 2.4% बढ़ी
टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की घरेलू बाजार में बिक्री नवंबर में 2.4 प्रतिशत बढ़कर 8,508 इकाई पर पहुंच गई। जापान की वाहन कंपनी ने नवंबर, 2019 में घरेलू बाजार में 8,312 वाहन बेचे थे। टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष बिक्री एवं सेवा नवीन सोनी ने बयान में कहा, ‘‘दबी मांग और त्योहारी सीजन की मांग की वजह से कंपनी धीरे-धीरे बिक्री में सुधार दर्ज कर रही है। ग्राहक अब निजी वाहन रखना चाहते हैं। इसके चलते भी मांग सुधर रही है।'' उन्होंने कहा कि कई तरह की आकर्षक पेशकशों तथा फाइनेंस योजनाओं की वजह से कंपनी बिक्री में वृद्धि की रफ्तार को कायम रख पाई है। उन्होंने कहा कि टीकेएम की यूनियन की गैरकानूनी हड़ताल की वजह से कंपनी को अपने कारखाने में बंदी की घोषणा करनी पड़ी जिससे उत्पादन और थोक बिक्री प्रभावित हुई है। सोनी ने कहा कि कंपनी ने अपने पास मौजूद स्टॉक से बाजार की मांग को पूरा किया है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!