जनवरी में घटी यात्री वाहनों की बिक्री

Edited By jyoti choudhary,Updated: 08 Feb, 2019 04:07 PM

sales of passenger vehicles in january

तेल की कीमतों में नरमी आने के बावजूद ऊंची ब्याज दरों एवं अंतरिम बजट से पहले ग्राहकों के सतर्कता बरतने के कारण इस वर्ष जनवरी में कारों, तिपहिया और दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई।

नई दिल्लीः तेल की कीमतों में नरमी आने के बावजूद ऊंची ब्याज दरों एवं अंतरिम बजट से पहले ग्राहकों के सतर्कता बरतने के कारण इस वर्ष जनवरी में कारों, तिपहिया और दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई। इस दौरान यात्री वाहनों की बिक्री 1.87 प्रतिशत घटकर 280125 इकाई, दोपहिया वाहनों की बिक्री 5.18 प्रतिशत गिरकर 1597572 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 13.59 प्रतिशत की गिरावट लेकर 54043 इकाई रही। इस बीच व्यावसायिक वाहनों की बिक्री 2.21 प्रतिशत की बढोतरी के साथ 87591 इकाई दर्ज की गई।

ऑटोमोबाइल कंपनियों के शीर्ष संगठन सोसायटी ऑफ ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) द्वारा शुक्रवार को वाहनों की बिक्री के जारी आंकड़ों के अनुसार जनवरी 2019 में कारो की बिक्री में 2.65 प्रतिशत की गिरावट रही। पिछले वर्ष जनवरी में 184264 कारों की बिक्री हुई थी जो इस वर्ष जनवरी में घटकर 179389 कारों पर आ गई। इसी तरह से उपयोगी वाहनों की बिक्री में भी गिरावट रही। जनवरी 2018 में 85840 उपयोगी वाहनों की बिक्री हुयी थी जो इस वर्ष जनवरी में 3.57 प्रतिशत घटकर 82772 वाहनों पर आ गई। हालांकि इस दौरान वैन की बिक्री में 17 प्रतिशत की तेजी रही। 

जनवरी 2019 में 17964 वैन बिके जबकि पिछले वर्ष इसी महीने में यह संख्या 15363 रही थी। कुल मिलाकर जनवरी 2018 में 285467 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी जो चालू वर्ष के पहले महीने में 1.87 प्रतिशत घटकर 280125 वाहनों पर आ गई। जनवरी 2019 में कुल मिलाकर 46885 यात्री वाहन निर्यात किए गए जो पिछले वर्ष जनवरी में विदेशी बाजारो में बिके भारत निर्मित 56626 यात्री वाहनों की तुलना में 17.20 प्रतिशत कम है। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!