ग्रामीण इलाकों में बिक्री सुस्त, बाजार में तेजी का इंतजार: इमामी

Edited By jyoti choudhary,Updated: 06 Nov, 2021 09:58 AM

sales sluggish in rural areas waiting for a boom in the market emami

इमामी लिमिटेड ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के काम पर शहरों को लौटने से पिछले कुछ सप्ताह से ग्रामीण बाजारों में सुस्ती है। कंपनी का कहना है कि उसे ग्रामीण बाजार में उछाल का इंतजार है। बालों का तेल, त्चचा के लिए क्रीम आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी...

नई दिल्लीः इमामी लिमिटेड ने कहा है कि प्रवासी मजदूरों के काम पर शहरों को लौटने से पिछले कुछ सप्ताह से ग्रामीण बाजारों में सुस्ती है। कंपनी का कहना है कि उसे ग्रामीण बाजार में उछाल का इंतजार है। बालों का तेल, त्चचा के लिए क्रीम आदि बनाने वाली प्रमुख कंपनी इमामी ने अपनी ग्रामीण पहुंच बढ़ाने के लिए चार राज्यों में 'खोज' परियोजना शुरू की है। 

कंपनी को उम्मीद है कि वह चालू वित्त वर्ष के अंत तक अपने नेटवर्क पर करीब 9,000 कस्बों और गांवों को जोड़ पाएगी। साथ ही कंपनी 'संपूर्ण कवरेज मॉडल' परियोजना को अब तीन के बजाय दो साल में करेगी। इमामी लिमिटेड के कार्यकारी निदेशक मोहन गोयनका ने दूसरी तिमाही के परिणामों की घोषणा के दौरान विश्लेषकों से कहा, ‘‘मुझे यह कहने में हिचक नहीं है कि पिछले तीन से चार सप्ताह में ग्रामीण क्षेत्रों में बिक्री में थोड़ी कमी आई है।’’

उन्होंने ग्रामीण बाजार में आई सुस्ती का कारण बताते हुए कहा, ‘‘मैं इस बारे में ज्यादा स्पष्ट नहीं हूं कि पिछले कुछ हफ्तों में यह अचानक कम क्यों हुई। इनमें से एक वजह यह है कि प्रवासी मजदूर गांवों से अब वापस शहर लौट रहे हैं लेकिन हमें अभी इंतजार करना होगा और देखना होगा कि क्या बाजार में तेजी से उछाल आता है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!