चीन को महंगी पड़ रही भारत से दुश्मनी, भारतीय स्मार्टफोन बाजार में Xiaomi से छिना No.1 का ताज

Edited By jyoti choudhary,Updated: 16 Oct, 2020 05:40 PM

samsung beats xiaomi to become number 1 smartphone brand

बायकाट चाइना का असर भारतीय बाजार पर अब साफ नजर आ रहा है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चाइनीज ब्रैंड की पकड़ कमजोर हो रही है। शाओमी को पछाड़ कर कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग अब भारत में नंबर बन गया है। पहले कोरोना वायरस और उसके बाद सीमा

बिजनेस डेस्कः बायकाट चाइना का असर भारतीय बाजार पर अब साफ नजर आ रहा है। भारतीय स्मार्टफोन बाजार पर चाइनीज ब्रैंड की पकड़ कमजोर हो रही है। शाओमी को पछाड़ कर कोरियन स्मार्टफोन मेकर सैमसंग अब भारत में नंबर बन गया है। पहले कोरोना वायरस और उसके बाद सीमा (LAC) पर भारतीय सैनिकों के साथ चीन ने जो बर्बरता दिखाई, उसकी बहुत बड़ी कीमत उसे चुकानी पड़ रही है।  

PunjabKesari

सैमसंग स्मार्टफोन बना मार्केट लीडर
काउंटरपाइंट की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक अब सैमसंग स्मार्टफोन सेगमेंट में लीडर बन गया है। 2017 की दूसरी छमाही में उससे यह ताज शाओमी ने छिन लिया था। 2018 के बाद से सैमसंग का मार्केट शेयर अभी सबसे ज्यादा है। मार्च के अंत में लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। चीन को उसके लिए जिम्मेदार ठहराया जाने लगा। जून के मध्य में गलवान घाटी में चीनी सैनिकों ने भारतीय सैनिकों पर हमला कर दिया, जिसमें दर्जनों सैनिक शहीद हो गए। उसके बाद चीन के खिलाफ गुस्सा भड़क गया और पूरे देश में एंटी चाइना सेंटिमेंट लगातार मजबूत हो रहा है। सैमसंग समेत दूसरे ब्रैंड जो चाइनीज नहीं हैं, उन्हें इसका काफी फायदा मिल रहा है।

PunjabKesari

ग्लोबल मार्केट में हुआवे को मात
ग्लोबल मार्केट में भी सैमसंग ने चाइनीज ब्रैंड हुआवे को मात दिया है। सैमसंग का ग्लोबल मार्केट शेयर (अगस्त 2020 का डेटा) 22 पर्सेंट पर पहुंच गया। अप्रैल 2020 तक सैमसंग का मार्केट शेयर 20 फीसदी थी। पिछले छह महीने में यह बदलाव आया है। बात अगर हुआवे की करें तो अगस्त 2020 में उसका मार्केट शेयर घटकर 16 फीसदी पर पहुंच गया। अप्रैल 2020 में उसका मार्केट शेयर 21 फीसदी था।

PunjabKesari

एप्पल का मार्केट शेयर करीब 12 फीसदी
ग्लोबल मार्केट में एप्पल का शेयर लगभग वैसा ही रहा है। ग्लोबल स्मार्टफोन मार्केट में एप्पल का शेयर 12 फीसदी के करीब बना हुआ है। 13 अक्टूबर को एप्पल ने आईफोन 12 को लॉन्च किया है। कंपनी को उम्मीद है कि उसे इसका बड़ा फायदा मिलेगा।
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!