फॉर्च्यून की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर' सूची में सत्य नडेला टॉप पर, भारतीय मूल के 2 अन्य CEO भी शामिल

Edited By jyoti choudhary,Updated: 20 Nov, 2019 04:39 PM

satya nadella tops fortune s businessperson of the year list

माइक्रोसॉफ्ट के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला को फॉर्च्यून की 2019 की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर'' सूची में शीर्ष स्थान मिला है। इस सूची में मास्टरकार्ड के सीईओ अजय बंगा और अरिस्टा की प्रमुख जयश्री उल्लाल भी शामिल हैं।

न्यूयॉर्कः माइक्रोसॉफ्ट के भारत में जन्मे मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला को फॉर्च्यून की 2019 की ‘बिजनेसपर्सन आफ द ईयर' सूची में शीर्ष स्थान मिला है।  इस सूची में दुनिया के 20 ऐसे सीईओ चुने गए हैं जिन्होंने मुश्किल लक्ष्यों को साधा, असंभव मौकों को भुनाया और क्रिएटिव तरीके से समाधान तलाशे। लिस्ट में नडेला के अलावा भारतीय मूल के अजय बंगा और जयश्री उलाल ने भी जगह बनाई है। मास्टरकार्ड के सीईओ बंगा 8वें और अरिस्ता की हेड उलाल 18वें नंबर पर हैं। फॉर्च्यून ने मंगलवार को ये लिस्ट जारी की।

PunjabKesari

फॉर्च्यून बिजनेसपर्सन ऑफ द ईयर के टॉप-10 CEO

नाम  रैंक
सत्या नडेला, माइक्रोसॉफ्ट (यूएस) 1
एलिजाबेथ गेन्स, फोर्ट्स्क्यू मेटल ग्रुप (ऑस्ट्रेलिया) 2
ब्रायन निकॉल, चिपोटले मैक्सिकन ग्रिल (यूएस) 3
मारग्रेट कीन, सिंक्रोनी फाइनेंशियल (यूएस) 4
ब्रॉन गुल्ड, प्यूमा (जर्मनी) 5
ट्रिसिया ग्रिफिथ, प्रोग्रेसिव (यूएस) 6
फेब्रिजिओ फ्रेडा, एस्टे लॉडर (यूएस) 7
अजय बंगा, मास्टरकार्ड (यूएस) 8
डब्ल्यू क्रेग जेलनेक, कोस्तको (यूएस) 9
जेमी डायमन, जेपी मॉर्गन चेज (यूएस) 10


सत्या नडेला 2014 में माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ बने थे। उनके नेतृत्व में कंपनी का रेवेन्यू लगातार बढ़ रहा है। वित्त वर्ष 2018-19 में माइक्रोसॉफ्ट का मुनाफा 39 अरब डॉलर और रेवेन्यू 126 अरब डॉलर रहा। कंपनी की तीन साल की कंपाउंड एनुअल रेवेन्यू ग्रोथ रेट 11% और प्रॉफिट ग्रोथ 24% है। अप्रैल में माइक्रोसॉफ्ट पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर के मार्केट कैप पर पहुंची थी। एपल समेत दुनिया की 4 कंपनियां ही यहां तक पहुंच पाई हैं।

PunjabKesari

मास्टरकार्ड के शेयर में इस साल 40% तेजी
अजय बंगा 2010 से मास्टरकार्ड के सीईओ हैं। फोर्ब्स का कहना है कि उनके विजन से मास्टरकार्ड को नई पहचान मिली है। कंपनी के शेयर में इस साल 40% तेजी आ चुकी है। जयश्री उलाल 2008 में सिस्को छोड़कर अरिस्ता की सीईओ बनी थीं। उनके नेतृत्व में अरिस्ता ओपन सोर्स क्लाउड सॉफ्टवेयर में स्पेशलाइज्ड मार्केट लीडर बन गई। कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन पिछले साल 31.5% पहुंच गया, जबकि सिस्को का 28% था।

PunjabKesari

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!