IPO से सबसे ज्यादा पैसा जुटाने वाली कंपनी बनी सऊदी अरामको, अलीबाबा को पछाड़ा

Edited By Supreet Kaur,Updated: 06 Dec, 2019 11:06 AM

saudi aramco company made the most money from ipo overtook alibaba

सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया। कंपनी ने अपने मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको दुनिया की सबसे अहम ते...

न्यूयॉर्कः सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) पेश किया। कंपनी ने अपने मूल्य दायरे के ऊपरी स्तर पर 25.6 अरब डॉलर जुटाए हैं। बता दें कि सऊदी अरब की सरकारी तेल कंपनी अरामको दुनिया की सबसे अहम तेल कंपनियों में से एक है और कच्चे तेल की सबसे बड़ी निर्यातक है।
PunjabKesari
अलीबाबा को पछाड़ा
सूत्रों ने बताया कि रियाद स्टॉक एक्सचेंज में अरामको के शेयर 32 रियाल के शुरुआती मूल्य पर बेचे जाएंगे। इस हिसाब से कंपनी का मूल्यांकन 1,700 अरब डॉलर बैठता है। इससे यह अब तक की सबसे बड़ी कंपनी हो गई है। इससे पहले चीन की ऑनलाइन ट्रेडिंग कंपनी अलीबाबा ने 2014 में 25 अरब डॉलर जुटाए थे। उस समय अलीबाबा वॉल स्ट्रीट में उतरी थी।
PunjabKesari
2018 में कमाए 111 अरब डॉलर 
साल 2018 में कंपनी ने 111 अरब डॉलर का लाभ कमाया था। ये एपल और गूगल की कंपनी एल्फाबेट के कुल सालाना लाभ से भी अधिक है। बता दें कि अक्तूबर माह में अरामको के आईपीओ में थोड़ा विलंब हुआ था। हाल ही में सऊदी अरामको के क्रूड ऑयल फैसिलिटी सेंटर्स पर ड्रोन हमला हुआ था। जिसकी वजह से 28 साल बाद कच्चे तेल में एक दिन की सबसे ज्यादा तेजी आई थी। 
PunjabKesari
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!