SBI का करोड़ों ग्राहकों को तोहफा, त्योहारी सीजन में सस्ता घर और कार खरीदने का मौका

Edited By Supreet Kaur,Updated: 21 Aug, 2019 10:20 AM

sbi give opportunity to buy cheap house and car in festive season

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ऑटो/कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और होम लोन पर खास ऑफर की पेशकश की है। इसका मतलब कि त्योहारी सीजन में घर-गाड़ी, पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए लोन लेने में आपको बड़ा...

बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने त्योहारी सीजन में ग्राहकों के लिए ऑटो/कार लोन, पर्सनल लोन, एजुकेशन लोन और होम लोन पर खास ऑफर की पेशकश की है। इसका मतलब कि त्योहारी सीजन में घर-गाड़ी, पढ़ाई से लेकर शादी तक के लिए लोन लेने में आपको बड़ा फायदा मिलेगा।

कार लोन पर लुभावने ऑफर
स्टेट बैंक ने कार के लिए लोन पर प्रोसेसिंग फीस हटा दी है। इसके साथ ही कार लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए 8.70 फीसदी से शुरू होने वाली सबसे सस्ती ब्याज दर ऑफर कर रहा है। इससे ग्राहकों को ब्याज दर में उतार-चढ़ाव का सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंक की वेबसाइट या डिजिटल मंच योनो के जरिए कार लोन के लिए आवेदन करने वाले ग्राहक को ब्याज दर में 0.25 फीसदी की छूट दी जाएगी। वेतनभोगी ग्राहक कार के सड़क पर कीमत (ऑन-रोड प्राइस) में से 90 फीसदी तक के लिए लोन ले सकते हैं। कारों की बिक्री में हुई गिरावट को देखते हुए एसबीआई ने संकटग्रस्त ऑटोमोबाइल डीलर्स को लोन चुकता करने के लिए 15 से 30 दिन अतिरिक्त देने की घोषणा की है। आमतौर पर रि-पेयमेंट पीरियड 60 दिनों का होता है, जिसे कई डीलरों के लिए बढ़ाकर 75 दिन और कई के लिए 90 दिन किया गया है।
PunjabKesari
एजुकेशन लोन
स्टेट बैंक 8.25 फीसदी की शुरुआती ब्याज दर से भारत में पढ़ाई के लिए 50 लाख रुपए और विदेश में पढ़ाई के लिए 1.50 करोड़ रुपए के एजुकेशन लोन का ऑफर भी दे रहा है। लोन वापस करने की अवधि 15 साल होगी।

होम लोन
हाल ही में एसबीआई ने अपना मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (एमसीएलआर) 15 बेसिस प्वाइंट्स कम किया है, जिसके चलते अप्रैल, 2019 से होम लोन के ब्याज दर में 35 बेसिस प्वाइंट की कटौती हुई है। एसबीआई का दावा है कि वह 8.05 फीसदी ब्याज दर के साथ सबसे सस्ता होम लोन ऑफर करता है। यह रेट 1 सितंबर से लिए जाने वाले सभी लोन पर अप्लाई होगा।
PunjabKesari
पर्सनल लोन
भारतीय स्टेट बैंक 20 लाख रुपए तक का पर्सनल लोन ऑफर कर रहा है, जिसमें ब्याज दर 10.75 फीसदी रहेगी और इस लोन को चुकाने के लिए आप अधिकतम छह साल का समय ले सकते हैं। इससे ग्राहकों पर मासिक किस्त (ईएमआई) का बोझ कम होगा। एसबीआई में सैलरी अकाउंट वाले कस्टमर्स योनो प्लेटफॉर्म से पांच लाख रुपए तक का प्री-अप्रूव्ड लोन ले सकते हैं।
PunjabKesari
 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!