तिमाही नतीजे: SBI का मुनाफा 7% घटकर 5196 करोड़ रुपए रहा

Edited By Seema Sharma,Updated: 04 Feb, 2021 04:30 PM

sbi profit down 7 at 5196 crore rupees

देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपनी तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। SBI का शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 (Net Profit FY 2020-21) की तीसरी तिमाही में सात प्रतिशत घटकर 5,196.22 करोड़ रुपए, संचयी लाभ (Cumulative profit) छह...

बिजनेस डेस्क: देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने गुरुवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उसका एकल शुद्ध लाभ सात प्रतिशत घटकर 5,196.22 करोड़ रुपए रहा। भारतीय स्टेट बैंक (SBI) को पिछले वित्त वर्ष में अक्तूबर-दिसंबर की अवधि में 5,583.36 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हुआ। बैंक ने शेयर बाजार को बताया कि इस दौरान उसकी कुल आय घटकर 75,980.65 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 76,797.91 करोड़ रुपए थी।

PunjabKesari

बैंक ने बताया की तीसरी तिमाही में एकीकृत आधार पर उसका शुद्ध लाभ 5.8 प्रतिशत घटकर 6,402.16 करोड़ रुपए रहा, जो इससे एक साल पहले की समान अवधि में 6,797.25 करोड़ रुपए था। हालांकि, इस दौरान बैंक की परिसंपत्ति (दिए गए ऋण) की गुणवत्ता में काफी सुधार हुआ और अवरुद्ध ऋण (NPA) 31 दिसंबर, 2020 तक कुल अग्रिम के मुकाबले घटक 4.77 प्रतिशत पर आ गयी।एक साल पहले की समान अवधि में NPA 6.94 प्रतिशत थी। मूल्य के संदर्भ में सकल एनपीए या अवरुद्ध ऋण 1,17,244.23 करोड़ रुपये था। इसी तरह शुद्ध एनपीए घटकर 1.23 प्रतिशत या 29,031.72 करोड़ रुपए रह गया।

PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!