गोल्ड लोन देकर SBI ने जुटाया 13212 किलो सोना, आप भी उठा सकते हैं फायदा

Edited By jyoti choudhary,Updated: 23 Jun, 2020 03:59 PM

sbi raised 13212 kg gold by giving gold loan you can also avail

भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) के तहत 13,212 किलोग्राम घरेलू और संस्थागत सोना जुटाया है।

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, उसने स्वर्ण मुद्रीकरण योजना (जीएमएस) के तहत 13,212 किलोग्राम घरेलू और संस्थागत सोना जुटाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैंक ने 2019-20 में जीएमएस के तहत 3,973 किलोग्राम सोना जुटाया था। 

सरकार ने की थी योजना की शुरुआत  
मालूम हो कि सरकार ने आम लोगों और ट्रस्टों के पास रखे सोने का इस्तेमाल करने के लिए इस योजना की शुरुआत की थी। एसबीआई ने रिपोर्ट में कहा कि, 'वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान बैंक ने 3,973 किलोग्राम सोना जुटाया, जिसके साथ अब तक कुल 13,212 किलोग्राम सोना जुटाया जा चुका है।' 

ये है योजना का मकसद
सरकार ने घरों में और संस्थानों के पास बिना उपयोग वाले सोने को जुटाने के लिए नवंबर 2015 में जीएमएस की शुरुआत की थी। योजना का मकसद बेकार पड़े सोने का इस्तेमाल कर सोने के आयात पर देश की निर्भरता को कम करना था। बैंक ने आगे कहा कि 2019-20 के दौरान उसने 647 किलोग्राम (243.91 करोड़ रुपये) सोना सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (एसजीबी) के माध्यम से जुटाया।  

गोल्ड लोन से पूरा कर सकते हैं वित्तीय लक्ष्य
गोल्ड लोन के जरिए आप अपनी वित्तीय जरूरतों को पूरा कर सकते हैं। फिर चाहे आपको कारोबार के लिए पैसे की जरूरत हो, या अचानक से होने वाले खर्चे के लिए। इमर्जेंसी जैसे हालात में भी आपको इससे सहायता मिलती है। 

अगर आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है, तो आप एसबीआई से पर्सनल गोल्ड लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं। आप एकल या संयुक्त आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास आय का एक स्थिर स्रोत होना चाहिए।

इतनी है ब्याज दर
एसबीआई एक साल के लिए 7.75 फीसदी की दर पर पर्सनल गोल्ड लोन ऑफर कर रहा है। अगर आप एक साल के लिए एसबीआई से एक लाख रुपये का गोल्ड लोन लेते हैं, तो उस पर आपको 7,750 रुपये का ब्याज देना होगा। एसबीआई गोल्ड लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस के रूप में लोन राशि का 0.50 फीसदी और न्यूनतम 500 रुपये (दोनों पर लागू जीएसटी) लेता है।

 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!