1 नवंबर से बदल जाएगा SBI का यह नियम, 42 करोड़ ग्राहकों पर होगा सीधा असर

Edited By Supreet Kaur,Updated: 16 Oct, 2019 11:19 AM

sbi rule will change from november 1

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल एसबीआई ने सेविंग बैंक डिपॉजिट, होम-ऑटो लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। बैंक के इस फैसले से करीब 42 करोड़ ग्राहक प्रभावित होंगे। बैं....

नई दिल्लीः अगर आप भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के ग्राहक हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। दरअसल एसबीआई ने सेविंग बैंक डिपॉजिट, होम-ऑटो लोन और फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें घटा दी हैं। बैंक के इस फैसले से करीब 42 करोड़ ग्राहक प्रभावित होंगे। बैंक ने सेविंग बैंक डिपॉजिट की ब्याज दरें कम कर दी हैं। SBI अभी तक सेविंग अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा रखने वालों को 3.50 फीसदी के हिसाब से ब्याज देता है, लेकिन अब वह ग्राहकों को 3.25 फीसदी के हिसाब से ब्याज देगा। नई दरें 1 नवंबर, 2019 से लागू होंगी।
PunjabKesari
होम-ऑटो और पर्सनल लोन होगा सस्ता
बैंक ने 10 अक्टूबर से एमसीएलआर की दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी है। बता दें कि रिजर्व बैंक ने ब्याज दरें 0.25 फीसदी घटाने का ऐलान किया है। रेपो रेट 0.25 फीसदी घटकर 5.15 फीसदी पर आ गई है। एसबीआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि फेस्टिवल के मौके पर ग्राहकों को ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए बैंक ने सभी अवधि के लिए एमसीएलआर दरें 0.10 फीसदी तक घटा दी हैं। अब एक साल के लिए नई एमसीएलआर दरें 8.15 फीसदी से घटकर 8.05 फीसदी पर आ गई है। नई दरें 10 अक्टूबर से लागू हो गई हैं।
PunjabKesari
FD पर भी घटाई ब्याज दर
बैंक ने एक से दो साल की अवधि के रिटेल टर्म डिपॉजिट यानी फिक्स्ड डिपॉजिट और बल्क टर्म डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज में भी कमी की है। एसबीआई ने एफडी पर ब्याज दर में 10 बेसिस प्वाइंट की कमी की है। वहीं बल्क टर्म डिपॉजिट पर ब्याज दर में 30 बेसिस प्वाइंट की कमी की गई है। इस टर्म डिपॉजिट की मियाद एक साल से दो साल तक की है। नई ब्याज दर 10 अक्तूबर से प्रभावी हो गई है।
PunjabKesari

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!