वर्ल्ड बैंक की MD और CFO बनीं भारत की अंशुला कांत, लंबे समय से SBI में दे रही थीं सेवाएं

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Jul, 2019 11:16 AM

sbi s anshula kant appointed md and cfo of world bank

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एमडी अंशुला कांत को विश्व बैंक ने अहम जिम्मेदारी दी। उन्हें विश्व बैंक का एमडी और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। इस सिलसिले में वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड माल्‍पास ने जानकारी दी।

बिजनेस डेस्कः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की एमडी अंशुला कांत को विश्व बैंक ने अहम जिम्मेदारी दी। उन्हें विश्व बैंक का एमडी और मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) बनाया गया है। इस सिलसिले में वर्ल्ड बैंक के प्रेसिडेंट डेविड माल्‍पास ने जानकारी दी। अंशुला कांत फाइनेंशियल और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी। 

डेविड माल्‍पास ने दी जानकारी
प्रेसिडेंट माल्‍पास ने बताया, मैं बेहद खुशी के साथ अंशुला कांत को वर्ल्ड बैंक की एमडी और सीएफओ नियुक्त कर रहा हूं। अंशुला को फाइनेंस, बैंकिंग में 35 साल का अनुभव है। उन्हें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में सीएफओ के तौर पर तकनीक का बेहतर उपयोग करने के लिए जाना जाता है। वे लीडरशिप की चुनौतियों का सामना करने में निपुण हैं। वे रिस्क, ट्रेजरी, फंडिंग जैसे ऑपरेशन संभालेंगी।

PunjabKesari

35 वर्ष का अनुभव है अंशुला कांत को
आपको बता दें कि अंशुला कांत को वित्त और बैंकिंग सेक्टर में 35 वर्ष का लंबा अनुभव है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सीएफओ के तौर पर उन्होंने बेहतर योगदान दिया है। यही नहीं बैंकिंग सेवा में उन्हें तकनीक के बेहतर इस्तेमाल के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि अंशुला कांत ने लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुएट की हैं और दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से अर्थशास्त्र में पोस्ट-ग्रेजुएट हैं।

PunjabKesari

साल 1983 में शुरू की थी नौकरी
उन्होंने साल 1983 में प्रोबेशनरी ऑफिसर (PO) के रूप में SBI में अपनी सेवाएं देना शुरू किया था। उन्होंने बैंक के विभिन्न विभागों में काम किया है और बैंक की रैंकिंग को आगे बढ़ाया है। भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने बैंक की तनावग्रस्त परिसंपत्तियों और जोखिम में भी कार्यों को अच्छे से संभाला है।

PunjabKesari

2018 से बोर्ड की सदस्य हैं
एसबीआई के सीएफओ के रूप में, कांत ने 38 बिलियन अमरीकी डॉलर का राजस्व और 500 बिलियन अमरीकी डॉलर की कुल संपत्ति का प्रबंधन किया। विश्व बैंक ने कहा कि वह सितंबर 2018 से प्रबंध निदेशक और बोर्ड की सदस्य हैं। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!