1 अगस्त से फ्री हो जाएगी SBI की ये सर्विस, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

Edited By jyoti choudhary,Updated: 28 Jul, 2019 11:49 AM

sbi s service will be free from august 1 directly affecting your pocket

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक अगस्त से अपनी ऑनलाइन पैसों के लेन-देन से जुड़ी सर्विसेस को मुफ्त करने जा रहा है। वहीं, जीएसटी काउंसिल की ओर से घटाए गए टैक्स भी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा...

बिजनेस डेस्कः देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) एक अगस्त से अपनी ऑनलाइन पैसों के लेन-देन से जुड़ी सर्विसेस को मुफ्त करने जा रहा है। वहीं, जीएसटी काउंसिल की ओर से घटाए गए टैक्स भी 1 अगस्त से लागू हो जाएंगे। इसके अलावा नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना सस्ता होने जा रहा 1 अगस्त से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट कम हो जाएंगे। रसोई गैस की कीमतें तय होंगी। ऐसे में इन फैसलों का आपकी जेब पर सीधा असर होगा।

PunjabKesari

SBI ने मुफ्त की पैसों से जुड़ी ये सर्विस
एसबीआई ने आईएमपीएस चार्ज को खत्म करने का ऐलान किया है, जो 1 अगस्त, 2019 से लागू होगा। अब SBI की योनो ऐप, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग के माध्यम से फंड ट्रांसफर करने वाले यूजर्स से अब किसी तरह का आईएमपीएस चार्ज नहीं वसूला जाएगा। इससे पहले एसबीआई ने 1 जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी चार्ज खत्म कर दिया था। अब आईएमपीएस चार्ज खत्म होने के बाद एसबीआई के खाताधारकों को ऑनलाइन फंड ट्रांसफर के लिए कोई फीस नहीं चुकानी होगी।

PunjabKesari

बैंक द्वारा जारी बयान के मुताबिक बैंक ने अपने ब्रांच नेटवर्क के माध्यम से ट्रांजैक्शन करने वाले कस्टमर्स के लिए सभी स्लैब्स में एनईएफटी और आरटीजीएस चार्ज 20 फीसदी तक घटा दिए हैं। इसके साथ ही ब्रांच बैंकिंग के माध्यम से एक हजार रुपए तक के फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस चार्ज भी खत्म कर दिया जाएगा। 

PunjabKesari

आईएमपीएस में 24 घंटे होता है फंड ट्रांसफर
आईएमपीएस एक इंस्टंट इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सेवा है। इसमें बेनिफिशियरी के अकाउंट में तुरंत ही फंड पहुंच जाता है। 24 घंटे में कभी भी इसका उपयोग किया जा सकता है।

सस्ती हो जाएंगी इलेक्ट्रिक कारें
अगर आप भी आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी। जीएसटी काउंसिल की 36वीं बैठक में ई-व्हीकल पर लगने वाला जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत करने का फैसला किया गया है। 10 लाख रुपए की इलेक्ट्रिक कार पर आपको करीब 70 हजार रुपए का फायदा होगा।

नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अब घर खरीदना सस्ता
नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर खरीदना सस्ता होने जा रहा 1 अगस्त से प्रॉपर्टी के सर्किल रेट कम हो जाएंगे। इसकी वजह से 1 अगस्त से नोएडा और ग्रेटर नोएडा में घर की रजिस्ट्री कराना 6 फीसदी सस्ता हो जाएगा। वहीं, ग्रुप हाउसिंग में 6 फीसदी और कमर्शियल में 25 फीसदी सरचार्ज खत्म करने का फैसला लिया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!