रुपया अभी भी कुछ अधिक मजबूत है, चिंता की कोई बात नहींः SBI

Edited By Supreet Kaur,Updated: 01 Sep, 2018 11:07 AM

sbi says rupee is still somewhat stronger no worries

डॉलर के मुकाबले रुपया भले ही 71 के ऐतिहासिक सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया हो, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक का आकलन है कि इसे लेकर ‘चिंता की कोई बात नहीं’, क्योंकि घरेलू मुद्रा की विनिमय दर अभी भी ‘कुछ अधिक मजबूत’ है।

नई दिल्लीः डॉलर के मुकाबले रुपया भले ही 71 के ऐतिहासिक सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया हो, लेकिन भारतीय स्टेट बैंक का आकलन है कि इसे लेकर ‘चिंता की कोई बात नहीं’, क्योंकि घरेलू मुद्रा की विनिमय दर अभी भी ‘कुछ अधिक मजबूत’ है।

उभरती अर्थव्यवस्थाओं वाले देशों की मुद्राओं के बीच हाल के महीनों में रुपए का प्रदर्शन सबसे खराब रहा है। साल की शुरुआत से डालर के मुकाबले रुपया अब तक 10 फीसदी से अधिक कमजोरी हुआ है। लेकिन भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रबंध निदेशक पी. के. गुप्ता ने कहा कि भारतीय रुपया अभी भी अपनी समकक्ष मुद्राओं से बेहतर स्थिति में है। इसमें तुर्की, अर्जेंटीना और इंडोनेशिया की मुद्राएं शामिल है। गुप्ता ने कहा, ‘‘आपको यह देखने की जरूरत है कि दुनिया में क्या घट रहा है। अर्जेंटीना, इंडोनेशिया अधिकतर देशों की मुद्राएं डॉलर के आगे कमजोर पड़ रही हैं। अगर तुलना की जाए तो डॉलर के मुकाबले रुपए में बहुत कम गिरावट हुई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि रुपये की स्थिति अभी चिंताजनक है। यह अपनी वास्तविक विनिमय दर से कहीं ऊपर है। इसमें थोड़ी-बहुत और गिरावट होने से कोई असर नहीं पड़ना चाहिए।’’ डॉलर के मुकाबले रुपया कल 26 पैसे गिरकर 71 के स्तर पर पहुंच गया। यह इसका सर्वकालिक रिकॉर्ड निचला स्तर है।     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!