म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए SC का बड़ा फैसला, कोर्ट ने इन स्कीम्स से पैसे निकालने पर लगाई रोक

Edited By jyoti choudhary,Updated: 04 Dec, 2020 02:32 PM

sc s big decision for mutual fund investors

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक निवेशक

बिजनेस डेस्कः फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के निवेशकों को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने गुरुवार को फ्रैंकलिन टेम्पल्टन म्यूचुअल फंड के 6 स्कीम्स से पैसे निकालने पर फिलहाल रोक लगा दी है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि अगले आदेश तक निवेशक यूनिट्स को बेच नहीं सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट की पीठ फ्रैंकलिन टेम्पलटन Mutual Funds की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें कर्नाटक हाई कोर्ट के आदेश को चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें- शहद में मिलावट के बाद ऐक्शन में FSSAI, टेस्ट की मांगी डिटेल

मामले की अगली सुनवाई होगी अगले हफ्ते
याचिका पर मामले की सुनवाई करते हुए न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर और न्यायमूर्ति संजीव खन्ना की पीठ ने कहा कि यह बड़ा मसला है और लोग अपना पैसा वापस चाहते हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी पक्ष के साथ भेदभाव किए बिना ट्रस्टियों को एक हफ्ते के अंदर बंद 6 स्कीम्स के लिए यूनिटधारकों की बैठक बुलाने की इजाजत दी जाती है ताकि इस फैसले पर उनकी सहमति ले सकें। मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी।

यह भी पढ़ें- 1 जनवरी से बदल जाएंगे FASTag के नियम, शुरू होगी खास सर्विस

फ्रैंकलिन टेम्पल्टन ने हाई कोर्ट के फैसले को दी थी चुनौती
अक्टूबर में कर्नाटक हाई कोर्ट ने फ्रैंकलिन टेम्पलटन को निवेशकों की बिना पूर्व सहमति के अपनी डेट फंड योजनाओं को बंद करने से रोक दिया था। हाई कोर्ट ने ये फैसला निवेशकों की याचिका पर दिया था। जिसमें फ्रैंकलिन द्वारा योजनाओं को बंद करने को लेकर चुनौती दी गई थी।

यह भी पढ़ें- अगले हफ्ते से बदल जाएगा पैसों के लेन-देन से जुड़ा ये नियम, RBI गवर्नर ने किया ऐलान

क्या है पूरा मामला 
फ्रैंकलिन टेम्पल्टन ने 23 अप्रैल को लिक्विडिटी की कमी का हवाला देते हुए 6 लोन म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था। निवेशकों ने जिन छह योजनाओं के खिलाफ याचिका दायर की हैं, वे योजनाएं फ्रैंकलिन इंडिया लो ड्यूरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बॉन्ड फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनेमिक एकरुअल फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम ऑपर्च्यूनिटी फंड शामिल हैं। इन योजनाओं के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपए की असेट्स का मैनेजमेंट किया जाता था।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!