सेबी ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग मामले में कोष के दुरुपयोग को लेकर BSE, NSE पर जुर्माना लगाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 13 Apr, 2022 05:04 PM

sebi fines bse nse for misappropriation of funds in karvy stock broking case

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. (केएसबीएल) द्वारा अपने ग्राहकों की 2,300 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों के दुरुपयोग को पकड़ने में ‘लापरवाही'' को लेकर बीएसई और एनएसई पर जुर्माना लगाया है। सेबी ने इस बारे में दो...

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग लि. (केएसबीएल) द्वारा अपने ग्राहकों की 2,300 करोड़ रुपए की प्रतिभूतियों के दुरुपयोग को पकड़ने में ‘लापरवाही' को लेकर बीएसई और एनएसई पर जुर्माना लगाया है। सेबी ने इस बारे में दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं। बीएसई पर तीन करोड़ रुपए और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर दो करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया है। यह मामला केएसबीएल द्वारा 2,300 करोड़ रुपये की प्रतिभूतियों के दुरुपयोग से संबंधित है। ये प्रतिभूतियां 95,000 से अधिक ग्राहकों से संबद्ध थीं। केएसबीएल ने इन प्रतिभूतियों को सिर्फ एक डीमैट खाते से गिरवी रख दिया था। 

प्रतिभूतियों को गिरवी रखकर जुटाई गई राशि का इस्तेमाल केएसबीएल ने खुद के लिए और अपने समूह की इकाइयों के लिए किया। केएसबीएल ने गिरवी रखी प्रतिभूतियों के जरिये आठ बैंक/गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से 851.43 करोड़ रुपए जुटाए थे। 

एक्सचेंजों द्वारा मंगलवार को जारी आदेश के अनुसार, ‘‘इस बात में कोई संदेह नहीं है कि वह केएसबीएल थी जिसने अनधिकृत तरीके से ग्राहकों की प्रतिभूतियों को गिरवी रखा। ऐसे में नुकसान के लिए वह खुद जिम्मेदार थी। उसने ऐसी प्रतिभूतियों को गिरवी रखा जिनका स्वामित्व उसके पास नहीं था। इससे निवेशकों के साथ केएसबीएल को कर्ज देने वाले बैंकों और एनबीएफसी को नुकसान हुआ।'' सेबी ने कहा कि केएसबीएल बीएसई और एनएसई की सदस्य होने की वजह एक्सचेंजों की नियामकीय निगरानी में थी। दोनों एक्सचेंजों ने केएसबीएल द्वारा कोष के दुरुपयोग को पकड़ने में ‘लापरवाही' बरती। उसके लिए उनकी जिम्मेदारी बनती है। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!