बीमा कंपनी गो डिजिट के IPO दस्तावेज को सेबी ने लौटाया

Edited By jyoti choudhary,Updated: 07 Feb, 2023 05:38 PM

sebi returns ipo document of insurance company go digit

बाजार नियामक सेबी ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के शुरुआती दस्तावेजों को नियामकीय नियमों के अनुपालन में कमी के चलते लौटा दिया है। कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित बीमा कंपनी गो डिजिट ने

नई दिल्लीः बाजार नियामक सेबी ने गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के शुरुआती दस्तावेजों को नियामकीय नियमों के अनुपालन में कमी के चलते लौटा दिया है। कनाडा स्थित फेयरफैक्स समूह समर्थित बीमा कंपनी गो डिजिट ने अगस्त, 2022 में सेबी के पास आईपीओ की मंजूरी के लिए शुरुआती दस्तावेज जमा कराए थे। इस निर्गम में कंपनी ने 1,250 करोड़ रुपए मूल्य के नए शेयर जारी करने के साथ ही 10.94 करोड़ इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) का प्रस्ताव रखा था। 

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने गो डिजिट के आईपीओ संबंधी दस्तावेज गत 30 जनवरी को लौटा दिए। यह कदम सेबी के पूंजी एवं खुलासा शर्तों का अनुपालन नहीं किए जाने की वजह से उठाया गया है। कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि वह सेबी की तरफ से मांगी गई जरूरी जानकारियों के साथ इस दस्तावेज को अद्यतन कर दोबारा जमा करेगी। वाहन, स्वास्थ्य, यात्रा, संपत्ति एवं समुद्री क्षेत्र को बीमा मुहैया कराने वाली इस कंपनी में दिग्गज क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी अभिनेत्री पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी निवेश किया हुआ है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!