बाजार में बढ़त, सैंसेक्स 38916 पर और निफ्टी 11750 के पार खुला

Edited By Supreet Kaur,Updated: 03 Sep, 2018 09:20 AM

sensex open at 38916 and nifty 11750

ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 270.84 अंक यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 38,915.91 पर और निफ्टी 71.30 अंक यानि 0.61 फीसदी बढ़कर 11,751.80 पर खुला।

बिजनेस डेस्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 270.84 अंक यानि 0.70 फीसदी बढ़कर 38,915.91 पर और निफ्टी 71.30 अंक यानि 0.61 फीसदी बढ़कर 11,751.80 पर खुला।

स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में भी जोश नजर आ रहा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.42 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 0.40 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक, मेटल, फार्मा शेयरों में अच्छी खरीदारी से बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 0.38 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी 0.25 फीसदी बढ़ गया है। वहीं फार्मा इंडेक्स 0.70 फीसदी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में कमजोरी का माहौल नजर आ रहा है। जापान का बाजार निक्केई 91 अंक यानि 0.40 फीसदी गिरकर 22774 के स्तर पर, हैंग सेंग 244 अंक यानि 0.88 फीसदी तेज गिरावट के साथ 22,774 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 16 अंक यानि 0.14 फीसदी बढ़कर 11745 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.63 फीसदी गिरा है, जबकि स्ट्रेट्स टाइम्स में भी 0.37 फीसदी की गिरावट नजर आ रही है। ताइवान इंडेक्स 48.19 अंक यानि 0.44 फीसदी टूटकर 11015 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। शंघाई कम्पोजिट भी 0.56 फीसदी गिरकर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
विप्रो, पावर ग्रिड कॉर्प, आइडिया, टाटा मोटर्स, आइशर मोटर्स, सन फार्मा, लार्सन

टॉप लूजर्स
आईसीआईसीआई बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, मारुति सुजुकी, ओएनजीसी, एक्सिस बैंक, एचयूएल
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!