घरेलू कंपनियों को टैक्स छूटः सेंसेक्स 2000 अंक उछला और निफ्टी 11300 के पार

Edited By Supreet Kaur,Updated: 20 Sep, 2019 01:49 PM

sensex rises 2000 points and nifty at 11300 level

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2006.22 अंक बढ़कर 38,099.69 पर और निफ्टी 594.50 अंक चढ़कर 11,299.30 के स्तर पर...

बिजनेस डेस्कः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घरेलू कंपनियों पर लगने वाले कॉरपोरेट टैक्स में छूट की घोषणा से भारतीय शेयर बाजारों में भारी उछाल आ गया है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 2006.22 अंक बढ़कर 38,099.69 पर और निफ्टी 594.50 अंक चढ़कर 11,299.30 के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ग्लोबल बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 121.45 अंक यानी 0.34 फीसदी बढ़कर 36,214.92 पर और निफ्टी 42 अंक यानी 0.39 फीसदी चढ़कर 10,746.80 पर खुला।
PunjabKesari
स्मॉल-मिडकैप शेयरों में बढ़त
आज के कारोबार में दिग्गज शेयरों के साथ स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 1.51 फीसदी और मिडकैप इंडेक्स 2.44 फीसदी बढ़कर कारोबार कर रहा है।

बैंकिंग शेयरों में बढ़त
बैंक शेयरों में बढ़त देखने को मिल रही है। निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 3.42 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 820 अंक बढ़कर 27577 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, आईटी इंडेक्स 1.11 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 1.43 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
PunjabKesari
बाजार में तेजी का कारण
सरकार ने आर्थिक वृद्धि दर को गति देने के लिए बड़ी घोषणा करते हुए शुक्रवार को कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर घटा दी। अब घरेलू कंपनियों के लिए सभी अधिशेषों और उपकर समेत कॉरपोरेट टैक्स की प्रभावी दर 25.17 फीसदी होगी। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि नई दर इस वित्त वर्ष के 1 अप्रैल से प्रभावी होगी। सीतारमण ने कहा कि यदि कोई घरेलू कंपनी किसी भी प्रोत्साहन का लाभ नहीं लें तो उनके लिए कॉरपोरेट टैक्स की दर 22 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि आयकर अधिनियम तथा वित्त अधिनियम में किए गए बदलाव अध्यादेश के जरिए अमल में लाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि 22 फीसदी की दर से आयकर भुगतान करने का विकल्प चुनने वाली कंपनियों को न्यूनतम वैकल्पिक कर देने की जरूरत नहीं होगी।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में बढ़त के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी 0.27 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं निक्केई में 0.45 फीसदी की बढ़त दिख रही है। उधर अमेरिकी बाजार कल के कारोबार में शुरुआती बढ़त गंवाकर मिलेजुले बंद हुए थे। हालांकि S&P 500 रिकॉर्ड ऊंचाई करीब बंद हुआ था।
PunjabKesari
टॉप गेनर्स
आयशर मोटर्स, मारुति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अल्ट्रा टेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स

टॉप लूजर्स
ज़ी एंटरटेनमेंट

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!