सेंसेक्स और निफ्टी रिकॉर्ड हाई पर बंद हुए

Edited By jyoti choudhary,Updated: 27 May, 2019 05:00 PM

sensex closes 248 points higher on profit booking

घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को फिर एक बार नई ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं। करीब 400 अंक की तेजी के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.57 अंक यानी...

मुंबईः घरेलू शेयर बाजारों बीएसई और एनएसई के सूचकांक सोमवार को फिर एक बार नई ऊंचाई पर बंद हुए। निवेशक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भाजपा को मिली शानदार जीत से उत्साहित हैं। करीब 400 अंक की तेजी के बाद 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 248.57 अंक यानी 0.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 39,683.29 अंक पर बंद हुआ। कारोबार की समाप्ति पर यह सेंसेक्स का अब तक का सर्वोच्च स्तर है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 39,821.94 तथा नीचे में 39,353.16 अंक तक गया। इसी प्रकार, एनएसई निफ्टी 80.65 अंक अर्थात 0.68 प्रतिशत उछलकर 11,924.75 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी का यह अब तक का सर्वोच्च बंद स्तर है। कारोबार के दौरान यह 11,957.15 से 11,812.40 अंक के दायरे में ऊपर नीचे हुआ। सेंसेक्स में शामिल शेयरों में टाटा स्टील सर्वाधिक लाभ में रहा और इसमें 5.78 प्रतिशत की तेजी आई। उसके बाद येस बैंक, एनटीपीसी, एल एंड टी, एक्सिस बैंक, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा दोनों एचडीएफसी, वेदातंता, एचयूएल, पावरग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक बैंक, एचसीएल, टीसीएस तथा आईटीसी 3.79 प्रतिशत तक मजबूत हुए।

दूसरी तरफ इंडसइंड बैंक, आरआईएल, एशियन पेंट्स, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, मारुति, बजाज आटो, टाटा मोटर्स, बजाज फाइनेंस, कोल इंडिया, हीरो मोटो कार्प, सन फार्मा तथा इन्फोसिस नुकसान में रहे। इनमें 2.37 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। विशेषज्ञों के अनुसार बाजार में चौतरफा तेजी रही। इसका कारण अगले एक-दो तिमाहियों में अर्थव्यवस्था के लिये बेहतर परिदृश्य की उम्मीद है। मोदी की अगुवाई में राजग की लोकसभा चुनावों में बेहतरीन जीत के बाद घरेलू तथा विदेशी निवेशक उत्साहित हैं। 

शेयर बाजारों के पास उपलब्ध अस्थायी आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने शुक्रवार को 2,026.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 195.35 करोड़ रुपए मूल्य के शेयर बेचे। वैश्विक स्तर पर एशिया के अन्य बाजारों में मिला-जुला रुख रहा जबकि यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरूआती कारोबार में तेजी रही।

शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे चढ़ा
डॉलर में कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूत रुख से शुरुआत से अंतर बैंक विदेशी विनिमय बाजार में सोमवार को शुरुआती कारोबार में रुपया 19 पैसे की बढ़त के साथ 69.34 प्रति डॉलर पर चल रहा था। रुपया 69.40 प्रति डॉलर पर मजबूती के रुख के साथ खुला और और बेहतर होकर 69.34 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। शुक्रवार को रुपया 69.53 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। हालांकि, बाद में यह थोड़ा कमजोर पड़ 69.43 प्रति डॉलर पर आ गया। फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली तथा घरेलू शेयर बाजारों मजबूती से खुलने तथा विदेशी कोषों के प्रवाह से रुपए को समर्थन मिला। 

Related Story

India

397/4

50.0

New Zealand

327/10

48.5

India win by 70 runs

RR 7.94
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!