तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजारः सेंसेक्स 382 अंक मजबूत, निफ्टी 11 हजार के पार

Edited By jyoti choudhary,Updated: 11 Mar, 2019 03:35 PM

sensex up 300 points coal india ongc shares rise 2 2

शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ की है। सेंसेक्स 382.67 अंकों की बढ़त के साथ 37,054.10 जबकि निफ्टी 132.65 अंक बढ़त के साथ 11,168.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 416 अंक चढ़कर 37087.43 पर पहुंचा।

मुंबईः शेयर बाजार ने हफ्ते की शुरूआत तेजी के साथ की है। सेंसेक्स 382.67 अंकों की बढ़त के साथ 37,054.10 जबकि निफ्टी 132.65 अंक बढ़त के साथ 11,168.05 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 416 अंक चढ़कर 37087.43 पर पहुंचा। 6 महीने बाद सेंसेक्स 37000 के स्तर पर पहुंचा है। निफ्टी में 135 अंक की तेजी दर्ज की गई। यह 11,170.75 तक चढ़ा। 

भारती एयरटेल के शेयर में 5% तेजी
बीएसई पर पावर ग्रिड, कोल इंडिया और एनटीपीसी के शेयरों में 4% उछाल आया। ओएनजीसी और एसबीआई के शेयरों में 2-2% तेजी दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में 1.5% बढ़त देखी गई। भारती एयरटेल के शेयर में 5% तेजी आई।

टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% तेजी
बीएसई के सभी 19 सेक्टर इंडेक्स फायदे में नजर आए। टेलीकॉम इंडेक्स में 1.5% बढ़त दर्ज की गई। एनर्जी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मेटल और ऑयल एवं गैस इंडेक्स में 1-1% का उछाल आाया।

विश्लेषकों ने कहा- बाजार में चुनाव पूर्व रैली
विश्लेषकों का कहना है कि आम चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद शेयर बाजार में चुनाव से पहले की रैली देखी जा रही है। यह आगे भी जारी रह सकती है। पुराने आंकड़ों से पता चलता है कि सत्ता में मौजूदा सरकार की जीत की संभावनाएं ज्यादा होने पर बाजार में चुनाव पूर्व तेजी का दौर आता है। पाकिस्तान के साथ तनावपूर्ण हालातों की वजह से भाजपा सरकार को चुनाव में फायदा हो सकता है।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!