बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स में 203 अंक मजबूत

Edited By Isha,Updated: 28 Nov, 2018 03:36 PM

share market

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स

बिजनेस डेस्कः एशियाई बाजारों की हरे निशान में शुरूआत के बाद बुधवार को सेंसेक्स 203.81 अंकों क मजबूती के साथ 35,716.95 और निफ्टी 43.25 अंक बढ़त के साथ 10,728.85 पर बंद हुआ। आईटी इंडेक्स में से सपोर्ट के दम पर दोपहर तक सेंसेक्स 250 अंकों की मजबूती के साथ 35770 के आसपास ट्रेड कर रहा था। वहीं निफ्टी की 58 अंकों की मजबूती के साथ 10750 के करीब कारोबार कर रहा था। टीसीएस 4 फीसदी की मजबूती के साथ निफ्टी में टॉप गेनर बना हुआ है। 

यस बैंक का शेयर 5 फीसदी टूटा
रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा यस बैंक की रेटिंग डाउनग्रेड किए जाने से उसके शेयर को तगड़ा झटका लगा। बैंक का शेयर शुरुआती कारोबार में ही 5 फीसदी से ज्यादा कमजोर हो गया। हालांकि कुछ देर बाद इसमें रिकवरी दिखी और फिलहाल शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ 175 के आसपास ट्रेड कर रहा है। रेटिंग एजेंसी ने एक बयान में कहा, ‘बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स से कई मेंबर्स के इस्तीफे और आरबीआई द्वारा नए सीएमडी के चयन करने के निर्देश से मूडीज की बैंक के कॉर्पोरेट गवर्नैंस को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।’

ये हैं सबसे ज्यादा गिरने वाले शेयर
प्रमोटर्स के खिलाफ निगेटिव खबरों के चलते एक बार फिर यस बैंक निफ्टी में टॉप लूजर्स बना हुआ है। यस बैंक का शेयर 4 फीसदी की गिरावट के साथ खुला और फिलहाल लगभग 6 फीसदी गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।
वहीं ब्रेंट क्रूड में मजबूती के चलते आईओसी, बीपीसीएल जैसे स्टॉक्स की लाल निशान में ओपनिंग हुई। आईओसी, बीपीसीएल, ओएनजीसी जैसी अधिकांश ऑयल कंपनियों के स्टॉक्स 1 से 2 फीसदी की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे हैं। वहीं इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 2 फीसदी, एनटीपीसी 1.61 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स में बने हुए हैं।

हरे निशान में एशियाई बाजार
उधर ज्यादातर एशियाई बाजारों की शुरुआत हरे निशान में हुई, लेकिन इस हफ्ते अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और चीनी लीडर शी जिनपिंग के बीच होने होने वाली बैठक के के चलते इन्वेस्टर्स का रुख सतर्क बना हुआ है। फिलहाल जापान का निक्की 1 फीसदी, चीन का शंघाई 0.90 फीसदी और हैंगसेंग 0.91 फीसदी, दक्षिण कोरिया का कोस्पी 0.13 फीसदी मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है। वहीं ऑस्ट्रेलिया के एएसएक्स 200 में मामूली कमजोरी बनी हुई है।

टॉप गेनर 

  • क्वालिटी  
  • वकरंगी  
  • ओएसएस  
  • आर एनएएम   
  • आईएनओ एक्सवाइंड


टॉप लुसर

  • यैस बैंक  
  • बिरला कॉर्प  
  • आरबीएल बैंक  
  • सनटेक
     

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!